
सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। इस खास मौके पर ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया जिसमें सलमान समेत फिल्म की अन्य स्टारकास्ट भी पहुंची। जिसमें पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंद्र सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर शामिल रहे। इस मौके पर सलमान खान ने पलक तिवारी (Palak Tiwari) के रिलेशनशिप स्टेट्स के बारे में बात की।
जाहिर है कि सोशल मीडिया पर अक्सर ही पलक तिवारी अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। ऐसी चर्चा है कि वे सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) को डेट कर रही हैं। हुआ कुछ यूं कि शो के होस्ट फिल्म की स्टारकास्ट को स्टेज पर इंट्रोड्यूस कर रहे थे। इस दौरान पलक तिवारी को बुलाते वक्त होस्ट को हल्की सी चोट लगी और वह मंच के किनारे से लगभग गिर ही गई।
हालांकि ज्यादा कुछ नहीं हुआ लेकिन किसी ने पलक के लिए होस्ट के गिरने के बारे में मजाक जरूर बना दिया। इसी दौरान सलमान ने बीच में बोलते हुए कहा वो पहले ही गिर चुकी है। हालांकि यह अभी भी क्लियर नहीं है कि क्या भाईजान पलक और इब्राहिम की डेटिंग अफवाहों का जिक्र कर रहे थे।
गौरतलब है कि सलमान खान की मल्टी स्टारर फिल्म किसी का भाई किसी की जान से पलक तिवारी ऑफिशियली बाॅलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। बता दें कि पलक, एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी हैं। उनके अलावा पंजाबी एक्ट्रेस शहनाज गिल की भी यह पहली हिंदी फिल्म है। यह फिल्म 21 अप्रैल 2023 को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म को लेकर फैंस में काफी क्रेज है।
Updated on:
11 Apr 2023 01:14 pm
Published on:
11 Apr 2023 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
