
बाॅलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' 21 अप्रैल को रिलीज होने के लिए तैयार है। पिछले दिनों ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। ईद के मौके पर रिलीज हो रही इस फिल्म के लिए फैंस भी काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। जहिर है कि सलमान खान की यह फिल्म साउथ की एक हिट फिल्म से इंस्पायर है या यूं कहें कि कहानी में बस थोड़ा बहुत बदलाव किया गया है। ऐसे में जब तक फिल्म रिलीज नहीं होती आप इस साउथ मूवी को देख सकते हैं।
जाहिर है कि सलमान खान और उनकी टीम इन दिनों ताबड़तोड़ अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई है। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद से ही भाईजान के फैंस उनकी फिल्म को देखने के लिए बेताब हैं। 'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान दो रूप में नजर आ रहे हैं। एक में वे लंबे बालों में तो दूसरे में वे कटे हुए बालों में हैं।
ट्रेलर में ज्यादातर उनके एक्शन सीन्स देखने को मिल रहे हैं। बता दें कि फिल्म की कहानी साउथ की हिट फिल्म 'वीरम' (Veeram) से ली गई है। थाला अजीत कुमार की यह फिल्म 10 जनवरी 2014 में रिलीज हुई थी। शिवा निर्देशित इस फिल्म में तमन्ना भाटिया लीड रोल में थीं।
'वीरम' को आप गोल्डमाइंस के आधिकारिक यू-ट्यूब अकाउंट पर देख सकते हैं। इसे 2018 में अपलोड किया गया था और इसे अब तक 19 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। 6.5 आईएमडीबी रेटिंग वाली यह फिल्म वूट और जी5 पर भी मौजूद है।
गौरतलब है कि फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ईद पर रिलीज होगी। फिल्म में सलमान के साथ पूजा, वेंकेटेश, जगपति, जस्सी गिल, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, भूमिका चावला, शहनाज गिल, सूरज पंचोली, पलक तिवारी आदि कई कलाकार नजर आएंगे।
Published on:
16 Apr 2023 04:01 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
