
Salman Khan said this funny statement on divorce: कपिल शर्मा का द ग्रेट इंडियन कपिल शो 21 जून 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रहा है, जिसमें पहले गेस्ट सुपरस्टार सलमान खान होंगे। फैंस इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दरअसल एपिसोड का एक छोटा सा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान मॉडर्न रिलेशनशिप, शादी, तलाक और गुजारा भत्ता को लेकर मजाक करते दिख रहे हैं। इतना ही नहीं वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन देखने को मिल रहा है, जो बहुत मजेदार है।
सलमान खान इस वीडियो में ये कहते हैं की पहले लोग एक-दूसरे के लिए त्याग करते थे और सहनशीलता का फैक्टर था। अब रात में एक पैर ऊपर आता है, खर्राटे आने लगते हैं। उस पर तलाक हो जाता है, छोटी सी गलतफहमी पर तलाक हो जाता है और फिर तलाक हो जाता है। वो आधे पैसे लेकर भी चली जाती है। इस वीडियो में कपिल शर्मा, अर्चना पूरन सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू काफी हंसते दिख रहे हैं।
इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, आपने बिल्कुल सही कहा, शादी एक बिजनेस बन गई है। एक अन्य यूजर ने लिखा, आखिरकार भाईजान ने मर्दों का पक्ष लिया। तीसरे यूजर ने लिखा, वह सच बोल रहे हैं। वह सबसे अच्छे पिता और पति होते। लेकिन भगवान की कुछ और ही योजना है। तीसरे यूजर ने लिखा, उन्होंने सच बोला है।
Updated on:
15 Jun 2025 11:02 am
Published on:
15 Jun 2025 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
