
Billi Billi Song : बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का जबरदस्त प्रमोशन करने में बिजी हैं। पिछले दिनों ही फिल्म का पहला गाना 'नय्यो लगदा' (Naiyo Lagda) रिलीज हुआ था। जिसके बाद समलान ने दूसरे गाने 'बिल्ली बिल्ली' (Billi Billi Song) की अनाउंसमेंट की है। यह गाना 2 मार्च को रिलीज होगा। इस बीच पहले से ही 'किसी का भाई किसी की जान' का बिल्ली सॉन्ग सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं फिल्म की स्टार कास्ट भी गाने को अलग अंदाज में प्रमोट कर रही है।
बता दें कि फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान खान के साथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े लीड रोल में दिखाई देंगी। उनके अलावा शहनाज गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, बिनाली भटनागर और पंजाबी एक्टर जस्सी गिल शामिल हैं। इस बीच जब सलमान खान ने फिल्म के अगले गाने 'बिल्ली बिल्ली' का ऐलान किया तो शहनाज गिल और पलक तिवारी समेत फिल्म की अन्य स्टार कास्ट ने कैट फेस मास्क लगाकर इस गाने को प्रमोट करने का तरीका निकाला है। साथ ही अपनी-अपनी फोटो शेयर की है।
यह भी पढ़े - गदर 2 में हुई सनी देओल की बहू की एंट्री, इस एक्ट्रेस संग इश्क फरमाएंगे तारा और सकीना के बेटे
हालांकि सबसे पहले सलमान खान ने अपने सॉन्ग 'बिल्ली बिल्ली' का ऐलान करने के साथ बिल्ली की एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की थी। वीडियो के बैकग्राउंड में एक गाना बज रहा था। बता दें कि 'किसी का भाई किसी की जान' का ये आने वाला गाना एक पार्टी सॉन्ग बताया जा रहा है, जिसे सिंगर सुखबीर ने अपनी जादुई आवाज में गाया है। इस तरह से 'किसी का भाई किसी की जान' की स्टार कास्ट पर बिल्ली बिल्ली सॉन्ग क्रेज चढ़ा हुआ है। सोशल मीडिया पर बिल्ली सॉन्ग के इस ट्रेंड को काफी पसंद किया जा रहा है।
गौरतलब है कि 2 मार्च 2023 को 'किसी का भाई किसी की जान' का 'बिल्ली बिल्ली' गाना रिलीज होगा। इससे पहले 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का 'नय्यो लगदा' सॉन्ग सुपरहिट साबित हो चुका है। देखना दिलचस्प होगा कि एक्टर का नया गाना क्या कमाल कर पाता है।
यह भी पढ़े - दिशा पटानी और टाइगर के ब्रेकअप पर अक्षय कुमार ने ली चुटकी, ट्रोलर्स ने लगाई लताड़
Published on:
01 Mar 2023 10:01 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
