
बाॅलीवुड के दबंग सलमान खान इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) को लेकर जबरदस्त लाइमलाइट में बने हुए हैं। फिल्म का टीजर और गाने पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं। अब इंतजार है इसके ट्रेलर का। हालांकि मेकर्स ट्रेलर कब रिलीज करेंगे इस बात की कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। इस बीच लंबे समय के बाद सलमान बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए। इस दौरान एक्टर ने कई सवालों के जवाब दिए, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था।
जाहिर है कि पिछले काफी समय से सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। यह धमकी लाॅरेंस बिश्नोई की तरफ से दी गई। जिसके चलते एक्टर की सुरक्षा का दो गुना बढ़ा दिया गया है। ऐसे में प्रेस काॅन्फ्रेंस में सलमान खान से जब उन्हें मिल रही धमकियों के बारे में पूछा गया तो एक्टर ने इसका बड़े ही स्वैग से जवाब दिया। उनका काॅन्फिडेंस अब लोगों का दिल जीत रहा है।
बता दें कि सलमान खान से पूछा गया कि आपको जो धमकियां मिलती हैं उसको आप कैसे देखते हैं। इसपर एक्टर ने कहा, 'पूरे इंडिया के भाईजान नहीं हैं, किसी की जान भी हैं हम। बहुत सारों की जान हैं हम। भाईजान उनके लिए हैं जो कि भाई हैं और उनके लिए हैं जिन्हें हम बहन बनाना चाहते हैं।' दरअसल, कुछ महीने पहले सलमान खान को जान से मारने वाले ईमेल और लेटर मिले थे। वहीं गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने खुलेआम एक्टर को जान से मारने की धमकी दी थी।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान बहुत जल्द फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आएंगे। ये फिल्म ईद के मौके पर 21 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके वह किक 2, टाइगर 3 जैसी फिल्मों में भी दिखाई देंगे। अगले साल जनवर से सलमान टाइगर वर्सेज पठान की शूटिंग शुरू करेंगे। इस फिल्म में शाहरुख खान पठान बनकर टाइगर यानी सलमान खान से सामना करेंगे।
Published on:
06 Apr 2023 01:56 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
