27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

20 साल पहले कार्ड बंटने के बाद ऐन वक्त पर क्यों​ शादी से मुकर गए सलमान खान, साजिद ने किया खुलासा

बॉलीवुड के 'दबंग' अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) 54 साल के हो चुके हैं, लेकिन अभी भी वे कुंवारे ही हैं.....  

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Apr 25, 2020

salman khan

salman khan

बॉलीवुड के 'दबंग' अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) 54 साल के हो चुके हैं, लेकिन अभी भी वे कुंवारे ही हैं। सलमान से कहीं ज्यादा उनके फैंस को उनकी शादी का इंतजार रहता है। उनके फैंस 'सलमान आप कब शादी करेंगे' सोशल मीडिया पर हमेशा यही सवाल पूछते रहते हैं। लेकिन वे हर बार शादी के सवाल से बचने के लिए नया बहाना ढ़ूंढ लेते हैं और बच निकलते हैं।

सलमान की शादी को लेकर हाल ही प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने एक बड़ा खुलासा किया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। दरअसल, कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें साजिद नाडियाडवाला बतौर गेस्ट कपिल के सामने बैठे हैं। इस दौरान कपिल, साजिद से सलमान की शादी को लेकर सवाल करते नजर आ रहे हैं।

इसलिए ऐन वक्त पर शादी से मुकर गए थे सलमान
कपिल के शो में साजिद नाडियाडवाला ने खुलासा किया था कि साल 1999 में सलमान खान शादी करने के लिए पूरी तरह तैयार हो गए थे। शादी के कार्ड भी बांट दिए गए थे, लेकिन जिस दिन शादी थी उसके 6 दिन पहले ही सलमान ने शादी करने से इनकार कर दिया था। साजिद ने भी उस समय शादी की थी। हालांकि, साजिद ने सलमान ऐन व्यक्त क्यों मुकर गए थे इसका तो जवाब नहीं दिया। लेकिन उनके फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि उस समय सलमान और ऐश्वर्या की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' रिलीज हुई थी और इसके बाद ही सलमान और ऐश्वर्या के अफेयर की खबरें सुर्खियों में आने लगी थीं। अब क्या सलमान खान की शादी का जो कार्ड छपा था जिसकी साजिद चर्चा कर रहे हैं उसमें सलमान के साथ ऐश्वर्या राय का नाम लिखा था? खैर इस पर अब भी सस्पेंस बरकरार है और लोग सिर्फ कयास ही लगाते हैं।

इस फिल्म में नजर आने वाले हैं सलमान
सलमान खान के फिल्मों की बात करें तो वो जल्द ही 'राधेः योर मोस्ट वॉन्डेट भाई' में दिशा पाटनी संग रोमांस करते नजर आएंगे। 'राधे' फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैं। 22 मई को ये फिल्म रिलीज होने वाली है, लेकिन कोरोना वायरस के संकट के चलते कम ही उम्मीद है कि ये फिल्म तय समय पर रिलीज हो पाए।