
Salman Khan in Pathaan
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) का क्रेज किस कदर लोगों में बढ़ता जा रहा है, यह सोशल मीडिया से साफ पता चल रहा है। फिल्म रिलीज नहीं हुई लेकिन अभी से उसने इतिहास रचना शुरू कर दिया। एडवांस बुकिंग छप्परफाड़ हो रही है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि इस फिल्म से शाहरुख चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं, वो भी बिल्कुल धांसू एक्शन वाले स्टाइल में। दूसरी अच्छी बात ये है कि फिल्म में एक बार फिर से करण-अर्जुन की जोड़ी दिखाई देंगी। नहीं समझे? हम बताते हैं। शाहरुख की पठान में दीपिका और जॉन तो हैं ही लेकिन किंग को ज्वॉइन करने खुद सलमान खान (Salman Khan) भी आएंगे। होगा न फिर टू मच फन..!! खैर ये तो आपको पता ही होगा कि सलमान आएंगे लेकिन कितनी देर के लिए आएंगे ये आज हम आपको बताएंगे...
ये तो आपको पता ही है कि शाहरुख खान की पठान में सलमान खान (Salman Khan in Pathaan) कैमियो वाली एंट्री लेंगे और दबंग स्टाइल में एक्शन करते दिखेंगे। हालांकि जब ट्रेलर आया तो सलमान उसमें नदारत दिखे। ऐसी चर्चा है कि जल्द ही पठान का दूसरा ट्रेलर रिलीज होगा जिसमें सलमान खान एक्शन करते दिखेंगे। हालांकि अभी तक इस ट्रेलर को रिलीज करने की डेट सामने नहीं आई है। लेकिन दर्शक शाहरुख और सलमान को एक साथ एक्शन करते हुए देखने के लिए बेकरार है।
अब हम आपको बताते हैं कि पठान में आप शाहरुख और सलमान का जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस देख सकेंगे। वो भी काफी देर तक। दरअसल, ट्रेड एनालिस्ट अमूल मोहन ने बताया है कि पठान में सलमान खान का कैमियो 15 से 20 मिनट का होगा। अब आप सोच रहे होंगे कि अगर ऐसा है तो सलमान को पठान के ट्रेलर में क्यों नहीं दिखाया गया। आपको बता दें कि ऐसा मेकर्स ने फैंस को सरप्राइज़ करने के लिए किया है।
जाहिर है कि शाहरुख खान और सलमान खान की जोड़ी एक साथ फिल्म करण अर्जुन में दिखी थी। उसके बाद से बस ये दोनों एक-दूसरे की फिल्म में कैमियो करते ही दिखाई दिए हैं। आपको ये भी याद दिला दें कि सलमान खान ने शाहरुख खान की फिल्म जीरो में कैमियो किया था। जबकि शाहरुख ने सलमान की फिल्म ट्यूबलाइट में कैमियो किया था। इसके बाद भी ये यारान जारी रहेगा। क्योंकि शाहरुख, सलमान खान की आने वाली फिल्म टाइगर-3 में कैमियो करेंगे।
वैसे आपको बता दें कि सरप्राइज यहीं खत्म नहीं होता। शाहरुख की पठान को जबरदस्त हिट कराने के लिए मेकर्स ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसीलिए खबर है कि पठान में ऋतिक रोशन भी जबरदस्त धमाका करेंगे। वह फिल्म में शानदार परफॉर्मेंस दे सकते हैं। बता दें कि पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Published on:
20 Jan 2023 02:54 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
