scriptSanjay Dutt Mithun Chakraborty Sunny Deol and Jackie Shroff movie Baap of All first look release | Baap of All फिल्म में साथ दिखेंगे संजय दत्त, मिथुन चक्रवर्ती, सनी देओल और जैकी श्राफ, फर्स्ट लुक जारी | Patrika News

Baap of All फिल्म में साथ दिखेंगे संजय दत्त, मिथुन चक्रवर्ती, सनी देओल और जैकी श्राफ, फर्स्ट लुक जारी

locationमुंबईPublished: Nov 09, 2022 01:56:31 pm

Submitted by:

Jyoti Singh

Baap of All First Look Release : डायरेक्टर विजय चौहान अपनी नई फिल्म में इंडस्ट्री के चार दिग्गज एक्टर्स मिथुन चक्रवर्ती, सनी देओल, संजय दत्त और जैकी श्रॉफ को फिल्मी पर्दे पर एक साथ लाएंगे। फिल्म का नाम अभी फाइनल नहीं है, लेकिन मेकर्स ने फिल्म का फर्स्ट लुक हैशटैग 'बाप ऑफ ऑल फिल्म्स' रखा है।

baap_of_all_first_look_release.png
Baap of All फिल्म में साथ दिखेंगे संजय दत्त, मिथुन चक्रवर्ती, सनी देओल और जैकी श्राफ, फर्स्ट लुक जारी
Baap of All First Look Release : 80 और 90 के दशक में अपनी एक्टिंग से लोगों को दीवाना बनाने वाले बॉलीवुड के दिग्गज स्टार्स एक बार फिर से फिल्मी पर्दे पर तहलका मचाने आ रहे हैं। ये स्टार्स मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chkraborty), संजय दत्त (Sanjay Dutt), सनी देओल (Sunny Deol) और जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) हैं, जो फिल्म में एक साथ दिखाई देंगे। मेकर्स ने फिल्म का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया है। हालांकि फिल्म का नाम अभी तक फाइनल नहीं हो सका है, लेकिन मेकर्स ने फिल्म का फर्स्ट लुक हैशटैग 'बाप ऑफ ऑल फिल्म्स' रखा है। माना जा रहा है कि फिल्म का टाइटल 'बाप' हो सकता है। वहीं फिल्म एक एक्शन थ्रिलर हो सकती है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.