31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sapna Choudhary ने अपने नए सॉन्ग गाम में रोला पर बनाई REEL, Video देखकर फैंस दी ऐसी सलाह

Sapna Choudhary New Song: सपना चौधरी ने अपने नए गाने 'गाम में रोला' पर रील बनाई है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। असमें सपना की पोशाक और उनके लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Nov 06, 2022

sapna_choudhary_made_a_reel_on_her_new_song_gaam_mein_rola_video_viral.png

सपना चौधरी ने अपने नए सॉन्ग गाम में रोला पर बनाई रील

Sapna Choudhary New Song: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के न्यू सॉन्ग 'गाम में रोला' (Gaam mein Rola) ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया (Social Media) पर आग लगा दी है। जिसके बाद सपना ने अब इस गाने पर एक रील (REEL) बनाई है। जिसमें उनका किलर लुक देखने लायक है। साथ ही वह जिस तरह से एक्स्प्रेशन दे रही हैं, उसे देखकर फैंस भी उनके दीवाने हो गए हैं। सपना चौधरी की यह रील सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसपर फैंस भी भर-भरकर कमेंट कर रहे हैं। गौरतलब है कि सपना चौधरी का न्यू सॉन्ग 'गाम में रोला' 3 नवंबर 2022 को सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया था। जिसके बाद से ही इस सॉन्ग इंटरनेट पर धूम मचा रखी है।

हरियाणवी पोशाक में दिखीं सपना

वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि सपना चौधरी ने हरियाणवी पोशाक को पहन रखा है, जिसके साथ में उन्होंने हैवी जूलरी कैरी की है। साथ में मल्टी कलर का मांग टीका और भारी-भरकम ईयरिंग्स से लुक कंपलीट किया हुआ है। इसके अलावा सपना ने कमर में डिजाइनर तगड़ी पहनी हुई है। वहीं सिर पर काले रंग की ओढ़नी को ओढ़ रखा है। रील बनाते हुए सपना ने हल्का सा घूंघट ले रखा है।

रील देखकर फैंस ने दी ये सलाह

रील बनाते हुए सपना चौधरी जिस तरह के एक्सप्रेशन दे रही हैं, उसे देखकर फैंस भी दीवाने हो रहे हैं। वहीं सपना ने इस पोस्ट को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा है, 'ट्रेंडिंग'। उनकी इन्हीं अदाओं को देखकर फैंस भी उन्हें बॉलीवुड फिल्मों में काम करने का सुझाव दे रहे हैं। गौरतलब है कि सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। जहां वे अपनी स्टाइलिश तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। सोशल मीडिया पर सपना ही अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है।

यह भी पढ़े - Sapna Chaudhary को जाना होगा जेल? कोर्ट ने तय किए आरोप