
sapna choudhary
हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अकसर अपने लेटेस्ट गानों और डांस वीडियो के लिए सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उनका एक नया डांस वीडियो सामने आया है जो इंस्टाग्राम पर जंगल में आग की तरह वायरल हो रहा है। इस वीडियो में डांस के मामले में सपना चौधरी को उनकी मम्मी कड़ी टक्कर देतीं नजर आ रही हैं। सपना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोगों खूब देख रहे हैं।
View this post on Instagram#desiqueen blast with mom 😘😘😘😘😘👌👌👌👌 #tiktok #sapnachoudhary #sapnachaudhary
A post shared by Sapna Choudhary (@isapnachaudhary) on
साउथ से लेकर बॉलीवुड तक तहलका मचा चुकी हैं सपना
सपना चौधरी वैसे भी हरियाणवी से लेकर भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) और बॉलीवुड तक में तहलका मचा चुकी हैं। इन दिनों सपना चौधरी की राजनीति में एंट्री को लेकर भी काफी खबरें आ रही हैं।
View this post on InstagramMaa - Beti ka Pyar 😘😘👌👌 #sapnachaudhary #sapnachoudhary #tiktok
A post shared by Sapna Choudhary (@isapnachaudhary) on
सपना का 'बेबी मरवा के मानेगी' वीडियो वायरल
सपना के दो लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन दोनों ही वीडियो में सपना की मम्मी साथ हैं और अलग—अलग गानों पर अपना स्वैग दिखा रही हैं। वीडियो में सपना की मम्मी भी उनका बखूबी साथ दे रही हैं और दोनों की ट्यूनिंग को खूब पसंद किया जा रहा है।सपना एक वीडियो में रफ्तार के सॉन्ग 'बेबी मरवा के मानेगी' पर स्टाइल दिखा रही हैं तो दूसरा सॉन्ग 'तू बेमिसाल है' है।
Published on:
04 Apr 2019 07:41 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
