31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी की अपकमिंग फिल्म प्रमोशन के लिए इस एक्टर ने किया इंकार, फैंस बोलें- लकी

Sargun Mehta: पंजाबी एक्ट्रेस सरगुन मेहता (Sargun Mehta) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म Jatt Nuu Chudail Takri का प्रमोशन कर रहीं हैं। वहीं एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया की उनके पति ने फिल्म के प्रमोशन से साफ इंकार कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Chaube

Feb 28, 2024

sargun_mehta_spoke_about_ravi_dubey.jpg

Sargun Mehta: एक्ट्रेस सरगुन मेहता की नई फिल्म Jatt Nuu Chudail Takri जल्द रिलीज होने वाली है। जिसके प्रमोशन में एक्ट्रेस लगी हुई हैं। वहीं एक इंटरव्यू के दौरान सरगुन ने बताया की पति रवि दुबे (Ravi Dubey) ने इस फिल्म के प्रमोशन से मना कर दिया।


एक्ट्रेस सरगुन मेहता ने रवि दुबे के प्रमोशन ना करने की वजह बताते हुए कहा - "रवि मजाक में भी मेरे बारे में कुछ गलत नहीं कहता और ना मजाक सुनता है। जब मैंने टाइटल ट्रेक पर रील बनाने को कहा तो उसने कहा ये नहीं होने वाला है। वो बहुत ज्यादा रिस्पेक्टफुल है, वो मुझे जो भी बुलाता है। मजाक में भी वो मुझे ये नहीं बोलेगा।" इस इंटरव्यू को देख सोशल मीडिया पर फैंस के रेस्पोंस आ रही हैं। कोई कपल को क्यूट कह रहा है तो कोई लकी।


यह भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला की मां हुई प्रेग्नेंट, मार्च में देंगी बच्चे को जन्म



OTT News: यहां पढ़ें ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी ताजा खबरें


फिल्म 'जट नू चुडैल टाकरी' 15 मार्च, 2024 को रिलीज होने वाली है। कलाकारों में गिप्पी (Gippy Grewal), सरगुन (Sargun Mehta) और रूपी (Roopi Gill), निर्मल ऋषि (Nirmal Rishi), अमृत अंबी (Amrit Amby) के साथ और भी कई सितारें शामिल हैं।