
Sargun Mehta: एक्ट्रेस सरगुन मेहता की नई फिल्म Jatt Nuu Chudail Takri जल्द रिलीज होने वाली है। जिसके प्रमोशन में एक्ट्रेस लगी हुई हैं। वहीं एक इंटरव्यू के दौरान सरगुन ने बताया की पति रवि दुबे (Ravi Dubey) ने इस फिल्म के प्रमोशन से मना कर दिया।
एक्ट्रेस सरगुन मेहता ने रवि दुबे के प्रमोशन ना करने की वजह बताते हुए कहा - "रवि मजाक में भी मेरे बारे में कुछ गलत नहीं कहता और ना मजाक सुनता है। जब मैंने टाइटल ट्रेक पर रील बनाने को कहा तो उसने कहा ये नहीं होने वाला है। वो बहुत ज्यादा रिस्पेक्टफुल है, वो मुझे जो भी बुलाता है। मजाक में भी वो मुझे ये नहीं बोलेगा।" इस इंटरव्यू को देख सोशल मीडिया पर फैंस के रेस्पोंस आ रही हैं। कोई कपल को क्यूट कह रहा है तो कोई लकी।
यह भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला की मां हुई प्रेग्नेंट, मार्च में देंगी बच्चे को जन्म
OTT News: यहां पढ़ें ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी ताजा खबरें
फिल्म 'जट नू चुडैल टाकरी' 15 मार्च, 2024 को रिलीज होने वाली है। कलाकारों में गिप्पी (Gippy Grewal), सरगुन (Sargun Mehta) और रूपी (Roopi Gill), निर्मल ऋषि (Nirmal Rishi), अमृत अंबी (Amrit Amby) के साथ और भी कई सितारें शामिल हैं।
Published on:
28 Feb 2024 09:17 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
