
Ram Ki Janmabhoomi
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को 'Ram Ki Janmabhoomi' फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने याचिका को खारिज कर दिया है। अब इस फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ हो गया है। यह फिल्म देशभर में 29 मार्च को रिलीज होने जा रही है। सिने क्रस्ट प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित और सनोज मिश्रा के निर्देशन में बनी फिल्म 'राम जन्मभूमि' में 1992 में अयोध्या में हुई घटनाओं को कहानी की तरह प्रस्तुत किया जाएगा।
फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका जस्टिस एस ए बोबडे के नेतृत्व वाली एक पीठ के सामने आई है। याचिकाकर्ता ने दावा किया है कि फिल्म के प्रदर्शित होने से अयोध्या राम जन्मभूमि- बाबरी मस्जिद में जारी मध्यस्थता प्रक्रिया पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
शीर्ष कोर्ट ने कहा कि अगर पार्टियां विवाद सुलझाना चाहती हैं तो कोई भी फिल्म उनके रास्ते में नहीं आएगी। फिल्म की बात की जाये तो, इसका निर्देशन सनोज मिश्रा ने किया है जिसमे मनोज जोशी और गोविन्द नामदेव मुख्य भूमिका निभाते दिखाई देंगे।
Published on:
29 Mar 2019 02:29 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
