
सीमा हैदर और सचिन मीणा इतनी करते हैं यूट्यूब से कमाई
Seema Haider 1 Million Followers: सीमा हैदर (Seema Haider) अब सचिन मीणा के परिवार का हिस्सा बन गई है। जब से सीमा हैदर आई हैं सचिन मीणा (Sachin Meena) की जिंदगी खुशी से भर गई है और आज एक और खुशी उनके परिवार के साथ जुड़ गई है। सीमा हैदर ने अपने यूट्यूब (YouTube) चैनल पर 1 मिलियन फॉलोवर्स पूरे कर लिए हैं अब सीमा को सिर्फ यूट्यूब पर करीब 10 लाख लोग फॉलो करते हैं।
सीमा हैदर और सचिन मीणा का वीडियो वायरल (Seema Haider And Sachin Meena)
सीमा हैदर ने अपने 1 मिलियन फॉलोवर्स कोे लेकर सचिन और परिवार के साथ ये मूमेंट सेलिब्रेट किया और केक कटिंग भी हुआ। ऐसे में अब केक कटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल आप नीचे देखिए ये वीडियो जो कि तेजी से वायरल हो रहा है...
सीमा हैदर यूट्यूब से कमाती है हजारों रुपए (Seema Haider Got First Salary Of Youtube)
सीमा हैदर और सचिन मीणा को एक साथ केक काटते हुए देखा जा सकता है। क्लीव शेव सचिन के साथ सीमा ने सेलिब्रेट किया और पहला केक उन्होने अपनी सासू मां यानी सचिन की मां को खिलाया। हाल ही में वो सोशल मीडिया पर डोनेशन मांगती हुईं नजर आई थीं और लोगों ने उनकी मदद की थी अब उन्होंने बताया कि यूट्यूब से आई पहली सैलरी 45 हजार रुपए के करीब है। इसका श्रेय उन्होंने लोगों के प्यार और सपोर्ट को दिया है।
Published on:
27 Nov 2023 09:40 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
