8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेल्फी फ्लॉप होने पर कंगना रनौत ने उड़ाई खिल्ली, करण जौ​हर पर निकाली भड़ास

Kangana Ranaut trolled Karan Johar for Selfiee : कंगना रनौत ने फिल्म 'सेल्फी' को लेकर फिल्म मेकर करण जौहर पर निशाना साधा है। बता दें कि अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म को ओपनिंग डे पर काफी ठंडा रिस्पांस मिला है।

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Feb 25, 2023

selfiee_box_office_collection_kangana_ranaut_targets_karan_johar_after_akshay_kumar_emraan_hashmi_film_flopped.jpg

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की फिल्म 'सेल्फी' (Selfiee) 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। जैसा कि उम्मीद थी कि इस साल 2023 में अक्षय कुछ कमाल करते दिखेंगे वैसा होते नहीं दिखा है। फिल्म को ओपनिंग डे पर ही काफी ठंडा रिस्पांस मिला है। दर्शकों को भी सेल्फी कुछ खास पसंद नहीं आ रही है। जिसके चलते इसका ओपनिंग डे कलेक्शन भी काफी खराब गया है। इस बीच कंगना रनौत (Kanagana Ranaut) ने करण जौहर (Karan Johar) की को-प्रोड्यूस 'सेल्फी' पर निशाना साधते हुए इसे 'फ्लॉप' करार दे दिया है। साथ ही फिल्म मेकर पर निशाना साधा है।


कंगना ने इंस्टाग्राम हैंडल (Kanagana Ranaut Instagram) पर एक पोस्ट के जरिए फिल्म 'सेल्फी' (Selfiee Box Office Collection) को काफी ट्रोल किया है। बता दें कि अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की लीड रोल वाली इस फिल्म का डायरेक्शन 'गुड न्यूज' फेम राज मेहता ने किया है। इस बीच सेल्फी की एक बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट में कंगना की तुलना अक्षय कुमार से की गई है। जिसपर रिएक्ट करते हुए एक्ट्रेस ने फिल्म मेकर करण जौहर को ट्रोल किया है।

कंगना ने अपनी फिल्म 'धाकड़' के ओपनिंग डे कलेक्शन की इनडायरेक्टली 'सेल्फी' से तुलना करते हुए लिखा, 'करण जौहर की फिल्म 'सेल्फी' ने पहले दिन मुश्किल से 10 लाख कमाए हैं, मैं एक भी ट्रेडर या मीडियाकर्मी को इसके बारे में बात करते हुए नहीं देखता हूं, जिस तरह से वे मुझे परेशान करते हैं, उनका मजाक उड़ाना या धमकाना तो भूल ही जाइए…' उन्होंने एक आर्टिकल 'कंगना रनौत का मेल वर्जन!' को शेयर करते हुए लिखा, 'मैं सेल्फी फ्लॉप के बारे में न्यूज ढूंढ रही थी तो मैंने पाया कि सभी न्यूज मेरे बारे में हैं.. ये भी मेरी ही गलती है, "वाह भाई करण जौहर वाह (बधाई हो)।'

यह भी पढ़े - आदिल ड्राइवर है, झोपड़पट्टी में रहता है.. सच सामने आते ही फूट-फूटकर रोईं राखी सावंत

कंगना ने आगे लिखा, 'सेल्फी के फेलियर के लिए मुझे और अक्षय सर को ब्लेम करते हुए आर्टिकल भरे हुए हैं कहीं भी करण जौहर का नाम बिल्कुल भी मेंशन नहीं है। इस तरह से माफिया न्यूज को मैन्यूप्लेट करते हैं और अपने नरेटिव को सूट करने वाले परसेप्शन ब्लिड करते हैं।'

गौरतलब है कि अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म 'सेल्फी' मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' की कथित हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में दोनों एक्टर पहली बार साथ नजर आए हैं। इसके अलावा नुसरत भरुचा और डायना पेंटी भी हैं। यह मैजिक फ्रेम्स, पृथ्वीराज प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और स्टार स्टूडियोज के साथ करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन द्वारा प्रोड्यूस की गई है। फिल्म की पहले दिन की कमाई देखकर अक्षय की ये फिल्म भी फ्लॉप कही जा रही है।

यह भी पढ़े - अक्षय-इमरान की सेल्फी देख चकराया लोगों का दिमाग! ट्विटर पर मिले मजेदार रिएक्शन