
बाॅलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) हाल ही में वेब सीरीज 'फर्जी' में नजर आए थे। जिसमें नकली नोट छापकर उन्होंने दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी थी। अब एक्टर जल्द ही एक रोमांटिक लव स्टोरी वाली फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में शाहिद पहली बार एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) के साथ इश्क फरमाते दिखाई देंगे। शनिवार को शाहिद कपूर और कृति सेनन की इस अनटाइल रोमांटिक मूवी का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
कुछ देर पहले ही एक्टर शाहिद कपूर और कृति सेनन की इस अपकमिंग लव स्टोरी फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर को शेयर किया गया है। जिसने आते ही फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है। पोस्टर को मशहूर फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। जिसपर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।
इस पोस्टर में आप देख सकते हैं कि शाहिद और कृति एक बाइक पर बैठे रोमांस फरमाते हुए नजर आ रहे हैं। तरण के मुताबिक इस फिल्म में शाहिद कपूर और कृति सेनन के अलावा हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया भी लीड रोल में मौजूद हैं। फिल्म के निर्माता मैडॉक फिल्म के कर्ता.धर्ता दिनेश विजान और डायरेक्टर अमित जोशी और आराध्या हैं।
पहली बार फैंस को शाहिद कपूर और कृति सेनन की जोड़ी का धमाल बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगा। इन दोनों की फिल्म का टाइटल अभी सामने नहीं आया है। लेकिन फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। तरण आदर्श ने बताया है कि ये शाहिद कपूर और कृति सेनन की ये अनटाइटल फिल्म इसी साल अक्टूबर के महीने में रिलीज होगी।
Published on:
08 Apr 2023 02:17 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
