
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) इन दिनों अपनी पहली वेब सीरीज 'फर्जी' (Farzi) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस सीरीज से उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया है। जिसमें उनकी कमाल की एक्टिंग देखने को मिल रही है। उनके अलावा सीरीज में विजय सेतुपति भी अपने दमदार रोल से दर्शकों को इम्प्रेस कर रहे हैं। 'फर्जी' में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor Farzi) ने एक आर्टिस्ट का रोल निभाया है, जो धीरे-धीरे नकली नोट छापने के बाद इस कारोबार में एक्सपर्ट हो जाता है। एक्टर ने कई नकली नोट छापे लेकिन क्या आप जानते हैं कि फर्जी में नकली नोट छापने वाले शाहिद कपूर असल जिंदगी में कितनी संपत्ति के मालिक हैं। आइए जानते हैं..
शाहिद कपूर असल जिंदगी में काफी लैविश लाइफ जीते हैं। वह एक फैशन लेबल के मालिक है, जिसका नाम 'Skult' है। 'Skult' हुडी, ट्रैक पैंट, शॉर्ट्स और जंपर्स के लिए काफी फेमस है। साथ ही इसका टर्न ओवर करोड़ों में हैं। वहीं शाहिद के घर की बात करें तो मुंबई में उनके पास दो आलीशान घर हैं। उनका एक घर जुहू में स्थित है, जबकि दूसरा घर वर्ली इलाके में स्थित है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उनके जुहू वाले घर की कीमत 30 करोड़ रुपए के आसपास है। जबकि वर्ली में उनका ड्यूप्लेक्स है जिसकी कीमत 56 करोड़ रुपए है। एक्टर इसी घर में अपने परिवार के साथ रहते हैं।
यह भी पढ़े - सिद्धार्थ-कियारा का मुबंई में ये होगा नया आशियाना! आलीशान घर की कीमत सुन चकरा जाएगा सिर
जूहु में उनका खाली पड़ा घर अब एक्टर कार्तिक आर्यन ने किराए पर ले लिया है। यहां रहने के लिए कार्तिक हर महीने 7.5 लाख रुपए का रेंट शाहिद कपूर को देते हैं। वहीं एक्टर (Shahid Kapoor Car Collection) को लग्जरी कारों और बाइक का भी काफी शौक है। उनके पास बाइक कलेक्शन में हार्ले डेविडसन फैट बॉय और यामाहा एमटी01 जैसी बाइक्स शामिल हैं। जबकि उन्होंने हाल ही में मेबैक S580 को अपने कार कलेक्शन में शामिल किया है। इस लग्जरी कार की कीमत 3 करोड़ रुपए है। इसके अलावा जगुआर, रेंज रोवर वोग, मर्सिडीज-एएमजी एस400 और पोर्श जीटीएस जैसी कारें शाहिद अपनी पार्किंग में रखते हैं।
कुल मिलकार बात की जाए शाहिद कपूर की नेटवर्थ (Shahid Kapoor Net Worth) की तो खबरों के मुताबिक, एक्टर की नेटवर्थ 258 करोड़ रुपए है। वहीं एक फिल्म के लिए भी शाहिद करोड़ों रुपए की फीस चार्ज करते हैं। हाल ही में अमेजान प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई उनकी पहली वेब सीरीज फर्जी काफी कमाल कर रही है। वहीं खबर है कि एक्टर ने हाल ही में शाहिद कपूर और फिल्म 'जर्सी' के प्रोड्यूसर अमन गिल एकबार फिर एक अन्य प्रोजेक्ट के लिए साथ आ रहे हैं। यह फिल्म असल जिंदगी की किसी कहानी पर आधारित होगी।
यह भी पढ़े - बिग बॉस 16 के बाद प्रियंका चौधरी को ऑफर हुई डंकी! शाहरुख खान के साथ आएंगी नजर
Published on:
14 Feb 2023 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
