
shahid kapoor and mira rajput
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी हुए 4 साल बीत चुके हैं। 7 जुलाई को इस कपल ने अपने चौथीं सालगिरह सेलिब्रेट की। लेकिन शायद ही आप जानते होंगे कि मीरा राजपूत ने खुद से 13 साल बड़े अभिनेता से शादी की थी। एक इंटरव्यू में मीरा ने बताया कि था कि वह शाहिद से शादी करने के लिए राजी नहीं थीं। क्योंकि उनकी उम्र में बड़ा फासला मीरा को मंजूर नहीं था। जब पहली बार मीरा ने शाहिद को देखा तो डर गई थीं।
बाल कटवाने की रखी थी शर्त
दरअसल, उस समय शाहिद उड़ता पंजाब की शूटिंग कर रहे थे और वे मीरा से उनके दिल्ली स्थित फार्महाउस पर मिले। उस वक्त शाहिद ने अपने किरदार के लिए अपने बाल बढ़ा रखे थे और मीरा उन्हें देखकर डर गई थीं। उन्होंने शाहिद से शादी से पहले उनके बाल कटवाने की शर्त रखी थी। इसके बाद ही वह शादी के लिए राजी हुई थी।
डर गए थे मीरा के माता- पिता
शाहिद के मुताबिक, मीरा के माता-पिता ने जब मुझे पहली बार देखा तो वो मेरा लुक देखकर डर गए थे। मीरा के पिता ने मेरा वेलकम करते हुए दरवाजा खोला था। मेरे लंबे बाल को देख वह बोले हे भगवान! मेरी बेटी क्या तुमसे शादी करेंगी।
शाहिद को शादू कहकर कर पुकारती हैं मीरा
मीरा राजपूत शाहिद को प्यार से शादू कहकर पुकारती हैं। जब शादी की थी तो वह दिल्ली में पढ़ाई कर रही थीं। शाहिद और मीरा की पहली मुलाकात 7 घंटे तक चली थी।
शाहिद को बिना कपड़ों के सोना पंसद
शाहिद और मीरा ने करण जौहर के चैट शो में अपने बेडरूम से जुड़े कई सीक्रेट खोले थे। इस दौरान ने बताया शाहिद को रात को बिना कपड़ों के सोना पसंद है। इसमें वह काफी कंफर्टेबल फील करते हैं।
Updated on:
07 Jul 2019 05:54 pm
Published on:
07 Jul 2019 05:32 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
