
बाॅलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्मों का फैंस को भी बेसब्री से इंतजार रहता है। तभी तो उनकी अपकमिंग फिल्मों के अपडेट पाने के लिए फैंस हमेशा ही बेकरार रहते हैं। इन दिनों फैंस की निगाहें शाहरुख खान की 'जवान' (Jawan) पर टिकी हुई हैं। फिल्म का क्रेज नाॅर्थ इंडिया के साथ ही साउथ इंडिया में भी जबरदस्त है। इस बीच खबर है कि 'जवान' की शूटिंग पूरी हो चुकी है और जल्द ही इसकी झलक दर्शकों के सामने लाई जाएगी। बता दें कि यह फिल्म 2 जून 2023 को रिलीज हो रही है।
पिछले दिनों ही सोशल मीडिया पर एक अंडरवाटर सीक्वेंस लीक हुआ था। जिसमें दावा किया गया था कि यह 'जवान' का अंडरवाटर सीन है, जिसमें शाहरुख खान पानी के अंदर दमदार एक्शन सीन करते दिख रहे हैं। वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। इसका पहला टीजर ईद 2023 के मौके पर रिलीज किया जा सकता है। बता दें, ईद पर सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' रिलीज हो रही है।
'जवान' में शाहरुख खान डबल रोल में दिखाई देंगे। फिल्म की शूटिंग पुणे, मुंबई, हैदराबाद और चेन्नई में हुई है। इस पैन-इंडिया फिल्म के बारे में बोलते हुए शाहरुख ने शेयर किया, 'जवान एक यूनिवर्सल स्टोरी है, जो भाषा और ज्योग्रॉफी से परे है।' फिल्म में शाहरुख के अलावा साउथ एक्ट्रेस नयनतारा और विजय सेतुपति भी मुख्य किरदार में दिखाई देंगे। साथ ही खबर है कि एक्टर संजय दत्त भी फिल्म में कैमियो कर सकते हैं।
गौरतलब है कि जवान के बारे में बात करते हुए शाहरुख खान ने कहा था, 'फिल्म के बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। अभी भी काफी लम्बा रास्ता है। जवान के बारे में मैं आपको अभी ज्यादा नहीं बता सकता लेकिन हां, एक अभिनेता के रूप में मैं इस फिल्म को बहुत एन्जॉय कर रहा हूं। एटली की डायरेक्शन स्टाइल काफी अलग है। सबने उनका काम देखा है। ये एक ऐसी शैली हैए जो मैंने कभी नहीं की। इसलिए मैं इसमें अपना हाथ आजमाना चाहता था। और मुझे लगता है कि मेरी और एटली की केमिस्ट्री अच्छी है। हमने जवान के लिए जो कुछ भी किया है वह रोमांचक है।'
Published on:
01 Apr 2023 04:08 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
