scriptShah Rukh Khan look dashing in NMACC opening ceremony users saying that he is giving competition to Aryan Khan | NMACC सेरेमनी में बन-ठनकर पहुंचे शाहरुख खान, तस्वीर देख लोग भी हुए कंफ्यूज, बोले ये तो आर्यन को भी... | Patrika News

NMACC सेरेमनी में बन-ठनकर पहुंचे शाहरुख खान, तस्वीर देख लोग भी हुए कंफ्यूज, बोले ये तो आर्यन को भी...

locationमुंबईPublished: Apr 01, 2023 09:28:01 am

Submitted by:

Jyoti Singh

Shah Rukh Khan Look : शाहरुख खान बीते दिनों अपनी फैमिली के साथ नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की ओपनिंग सेरेमनी में पहुंचे। जहां वह अपने लुक की वजह से एक बार फिर सुर्खियों में आ गए। उनकी डैश्ंिाग तस्वीर को देखकर लोग कह रहे हैं कि वो अपने बेटे आर्यन को टक्कर दे रहे हैं।

shah_rukh_khan_look_dashing_in_nmacc_opening_ceremony_users_saying_that_he_is_giving_competition_to_aryan_khan.png
बाॅलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने जब से सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक किया है, वे आए दिन किसी न किसी कारण से सोशल मीडिया पर लाइमलाइट में बने रहते हैं। साल की शुरुआत में उनकी फिल्म 'पठान' (Pathaan) ने रिलीज होते ही इतिहास रच दिया। अब किंग खान अपनी दूसरी फिल्म 'जवान' (Jawan) को लेकर सुर्खियों में हैं। अपने लुक्स और एक्शन से एक्टर पहले ही अपने फैंस के दिलों पर राज करते आए हैं। 57 साल की उम्र में भी वो काफी डैशिंग दिखते हैं। इस बीच शाहरुख एक बार फिर अपने लुक की वजह से सोशल मीडिया पर लाइमलाइट में आ गए हैं। उनकी लेटेस्ट तस्वीर इंटरनेट पर धड़ाधड़ वायरल हो रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.