
Suhana Khan shares diary gifted by Shahrukh Khan
Suhana Khan Bollywood Debut : बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) अगले साल 2023 में फिल्म 'द आर्चीज' (The Archies) से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही है। इसी बीच वह अपनी फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं। 'द आर्चीज' में सुहाना खान के अलावा खुशी कपूर, अगस्त्या नंदा भी दिखाई देंगे। हाल ही में सुहाना ने अपनी फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। इस बीच उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में उन्होंने बताया है कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। वहीं फिल्म की डायरेक्टर जोया अख्तर ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, "आर्चीज़! फिल्म की शूटिंग खत्म. बेस्ट क्रू, बेस्ट कास्ट. धन्यवाद।"
इस बीच सुहाना खान की एक सीक्रेट डायरी का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इन फोटो को खुद सुहाना ने शेयर किया है। दरअसल, फिल्म 'द आर्चीज' (The Archies) की रिलीज से पहले एक्ट्रेस (Suhana Khan Instagram) ने अपने पापा शाहरुख खान की दी गई एक सीक्रेट डायरी शेयर की है। शाहरुख खान ने अपनी लाडली बेटी को एक्टिंग सिखाने के लिए एक डायरी लिखकर दी है। इस डायरी को ही सुहाना ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। बता दें कि यह डायरी शाहरुख खान अपनी बेटी के लिए साल 2014 से लिख रहे हैं। जिसे साथ उन्होंने खास कैप्शन भी लिखा है।
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि डायरी के पहले पन्ने पर सुहाना खान (Suhana Khan) का नाम लिखा हुआ है और नीचे ये बताया गया है कि पापा ने लिखी है। वहीं डायरी पर लिखी हुई डेट से साफ पता चल रहा है कि यह डायरी शाहरुख साल 2014 से लिख रहे हैं। जिसके जरिए वो सुहाना को एक्टिंग के गुण सिखा रहे हैं। वहीं अपनी फिल्म की रिलीज के पहले इसी खास डायरी के कुछ पन्ने सुहाना ने शेयर किए हैं। इसे शेयर करते हुए सुहाना ने कैप्शन में लिखा कि, 'मंगलवार की प्रेरणा।'
वहीं सुहाना खान की इस पोस्ट को फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं। इस बीच शाहरुख खान ने भी लाडली बेटी सुहाना की पोस्ट पर कमेंट किया है। शाहरुख ने कमेंट करते हुए लिखा कि, 'एक्टिंग के बारे में जो कुछ भी मैं नहीं जानता, मैंने उसे वहां रखा है ताकि आप सीख सकें और मुझे वापस सिखा सकें।' गौरतलब है कि सुहाना खान की फिल्म 'द आर्चीज' थिएटर पर नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। सुहाना इस फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही है।
Published on:
21 Dec 2022 10:53 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
