
बाॅलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan)अपनी एक्टिंग से ही नहीं बल्कि अपनी नेकी से भी लोगों का दिल जीत लेते हैं। कुछ ऐसा ही देखने को मिला बीते दिनों पहले कोलकाता में, जब उन्होंनेे कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स (RC) के बीच आईपीएल मैच (IPL) के दौरान अपने एक दिव्यांग फैन से मुलाकात की। जैसे ही उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग खुशी से गदगद हो गए। फैन से मिलने के दौरान एसआरके की अनसीन तस्वीरें अब तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें एक्टर एसिड अटैक सर्वाइर के साथ नजर आ रहे हैं।
शाहरुख खान की इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम फैन पेज पर शेयर किया गया है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक्टर एसिड अटैक सर्वाइवर के साथ तस्वीर खिंचाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं तस्वीर के साथ कैप्शन दिया गया, 'शाहरुख खान ने कोलकाता से निकलने से पहले एसिड अटैक सर्वाइवर्स से मुलाकात की थी।' इस तस्वीर को देखने के बाद एक्टर के फैंस का दिल पिघल गया है।
इस बीच एक महिला ने ट्विटर अकाउंट पर शाहरुख खान के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आज मेरे जीवन का सबसे अच्छा दिन है। बचपन से आपसे मिलने का मेरा सपना था आखिरकार, आज मैंने आपसे मुलाकात कर ली। जिस तरह से आपने 'आई लव यू टू' कहा और मुझे गले लगाया, मेरी जिंदगी पूरी हो गई। आई लव यू फॉरएवर। मैंने आज आपके पैर छुए, आप मेरे भगवान हैं।
शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह 'जवान' को लेकर सुर्खियों में चल रहे हैं। इस फिल्म को एटली बना रहे है, जिसमें साउथ एक्ट्रेस नयनतारा और एक्टर विजय सेतुपति भी दिखेंगे। इसके अलावा शाहरुख खान के पास राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' है, जो इस साल आखिर में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसमें किंग खान के अपोजिट तापसी पन्नू नजर आएंगी।
Published on:
09 Apr 2023 09:44 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
