11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रीव्यू : क्या जीरो से हीरो बन पाएंगे शाहरुख? बॉक्स आफिस पर दम दिखाएगी पठान?

Pathaan First Preview : शाहरुख़ खान की फिल्म 'पठान' का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। फिल्म को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है। पठान से शाहरुख चार साल बाद जबरदस्त वापसी कर रहे हैं। इस बीच क्रिटिक्स ने ये फिल्म देखने के बाद इसे ब्लॉकबस्टर बताया है।

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Jan 24, 2023

shahrukh_khan_pathaan_first_preview_becomes_highest_ranking_in_advance_booking_critic_called_it_blockbuster.jpg

Shahrukh Khan's Pathaan first preview

Pathaan : बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के लिए कल का दिन बेहद खास होने वाला है। करीब चार साल बाद वह अपनी स्पाई थ्रिलर फिल्म 'पठान' (Pathaan) के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे। पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने को पूरी तरह तैयार है। शाहरुख के अलावा फिल्म में दीपिका पादकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म भले ही कल रिलीज हो रही हो लेकिन पिछले कुछ दिनों से लोगों में जिस तरह का क्रेज देखने को मिल रहा है वह देखने लायक है। एडवांस बुकिंग (Pathaan Advance Booking) में ही पठान के ताबड़तोड़ टिकट बिक चुके हैं। फिल्म ने रिलीज से पहले ही 30 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। लेकिन हम आपको बताएंगे कि क्या वाकई दर्शकों की ये दीवानगी कल उनकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। पठान के जरिए शाहरुख खान लंबे समय बाद अपना जादू चला पाएंगे? आइए जानते हैं पठान का प्रिव्यू...

दर्शकों में क्यों है पठान का क्रेज

शाहरुख खान की फिल्म पठान इंटरनेट पर छाई हुई है। शाहरुख खान के फैंस फिल्म को किसी त्योहार की तरह एन्जॉय कर रहे हैं। लोग फिल्म को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। ऐसा इसलिए भी क्योंकि पठान के जरिए शाहरुख कई साल बाद फिल्मी पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म में पहली बार किंग जबरदस्त एकशन करते दिखाई देंगे। जो उनकी अब तक की इमेज से बिल्कुल अलग है। रोमांस किंग कहे जाने वाले शाहरुख इसमें एक्शन सीक्वेंश दिखाएंगे। दूसरी वजह ये भी है कि पठान न तो कोई सीक्वल फिल्म है और न ही किसी हॉलिडे पर रिलीज हो रही है। इस तरह पठान ने पहले दिन सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग करने वाली हिंदी फिल्म का रेकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।

सेंसर बोर्ड ने बताया था ब्लॉकबस्टर

यूएई सेंसर बोर्ड के मेंबर उमैर संधू ने हाल ही में ट्वीट के जरिए पठान का फर्स्ट रिव्यू दिया था। जिसमें उन्होंने शाहरुख खान की इस फिल्म को दशक की सबसे बेहतरीन बॉलीवुड एक्शन मूवी बताया है। उमैर संधू के मुताबिक, पठान शाहरुख खान के करियर में गेम चेंजर साबित होगी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'पठान बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन एक्शन एंटरटेनर है। ऐसी फिल्में दशक में एक बार ही बनती हैं। फिल्म बहुत ही मजेदार है और शुरुआत से लेकर अंत तक बांधे रखती है। यह बोरिंग स्पाई स्टोरीज जैसी नहीं है, इसका स्क्रीनप्ले कमाल का है। फिल्म में शाहरुख खान और जॉन अब्राहम ने शानदार काम किया है। मेरी तरफ से इसे 5 में से 5 स्टार।'

यह भी पढ़े - रिलीज से पहले पठान ने केजीएफ-2 को चटाई धूल! अब थिएटर में दहाड़ने को तैयार फिल्म

देशभर में पठान की कितनी एडवांस बुकिंग?

देशभर में पठान की एडवांस बुकिंग की बात करें, तो नैशनल सिनेमा चेन, सिंगल स्क्रीन थिएटर समेत सारे सिनेमा मिलाकर पहले दिन के लिए ही आठ लाख से ज्यादा टिकट बिक चुकी हैं। अगले दिन 26 जनवरी की छुट्टी होने की वजह से, इस दिन के लिए भी इसकी चार लाख से ज्यादा एडवांस टिकट बिक चुकी हैं। पांच दिन के वीकेंड पर रिलीज हो रही पठान के शुक्रवार, शनिवार और रविवार के लिए भी दो-दो लाख टिकट बिक चुकी हैं।

केजीएफ और बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ेगी फिल्म

पठान ने एडवांस बुकिंग के मामले में ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर' (War) को पीछे छोड़ दिया। बुधवार को रिलीज हो रही फिल्म की एडवांस बुकिंग में महज एक दिन का समय बचा है। ऐसे में, जानकारों का मानना है कि पठान की एडवांस बुकिंग मंगलवार शाम तक 'केजीएफ' (KGF 2) के 5 लाख 15 हजार के एडवांस बुकिंग के रेकॉर्ड को तोड़ सकती है, वहीं देर रात तक यह 'बाहुबली 2' के एडवांस बुकिंग के रेकॉर्ड को भी चुनौती दे सकती है।

जीरो से हीरो बनेंगे शाहरुख खान

शाहरुख़ खान को आखिरी बार फिल्म 'जीरो' में में देखा गया था। हालांकि उनकी यह फिल्म बॉक्स आफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी। इस फिल्म के बाद एक्टर ने काफी लंबा ब्रेक लिया था। हालांकि पिछले साल शाहरुख को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र में देखा गया था। उनके किरदार को पसंद भी किया गया था। अब शाहरुख़ को पठान में देखने का इंतजार हो रहा है। फिल्म की प्री बुकिंग हो चुकी है। अब बस 25 जनवरी का इंतजार है।

यह भी पढ़े - पठान रिलीज से पहले बैकफुट पर आया बजरंग दल कहा- अब नहीं करेंगे विरोध, जिसे देखनी हो वो जाए