11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिलीज से पहले पठान ने केजीएफ-2 को चटाई धूल! अब थिएटर में दहाड़ने को तैयार फिल्म

Pathaan Advance Booking : शाहरुख़ खान की फिल्म 'पठान' का सोशल मीडिया पर बज़ बना हुआ है। फिल्म कल यानी 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। इस बीच अच्छी खबर ये है कि पठान ने एडवांस बुकिंग में ही केजीएफ चैप्टर टू' को धूल चटाने की कगार पर पहुंच गई है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Jan 24, 2023

shahrukh_khan_starrer_pathaan_is_ready_to_break_record_of_kgf_2_and_bahubali_2_even_before_its_release.jpg

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की मच अवेटेड फिल्म 'पठान' (Pathaan) कल रिलीज होने वाली है। इस बीच फिल्म को लेकर दर्शकों के लिए गुड न्यूज है। पठान ने रिलीज से पहले ही साउथ ही सुपरहिट फिल्म 'केजीएफ चैप्टर टू' (KGF Chapter 2) का मॉन्स्टर रिकॉर्ड तोड़ सकती है। ऐसा इसलिए हो सकता है कि फिल्म का जो क्रेज लोगों में है वो नेक्स्ट लेवल है और बिना प्रमोशन के इस तरीके की एडवांस बुकिंग में यह रिस्पांस मिलना शाहरुख़ खान ने भी नहीं सोचा होगा।

जाहिर है कि जब से पठान की एडवांस बुकिंग शुरू हुई है, उसके बाद से ही भारत में ताबड़तोड़ टिकटें बिकी हैं। फिल्म ने अभी से जबरदस्त कमाई कर ली है। ट्रेड से सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म पठान एडवांस बुकिंग से अब तक अपने खाते में 30 करोड़ रुपये जोड़ चुकी है। अब तक किसी भी हिन्दी मूवी ने रिलीज होने से पहले ऐसा कारोबार नहीं किया है। एडवांस बुकिंग से हुई कमाई के मामले में पठान ने ऋतिक रोशन की वॉर को पछाड़ दिया है। फिल्म वॉर भी यशराज बैनर की ही थी, जिसने एडवांस बुकिंग से काफी अच्छी कमाई की थी।

यह भी पढ़े - पठान रिलीज से पहले बैकफुट पर आया बजरंग दल कहा- अब नहीं करेंगे विरोध, जिसे देखनी हो वो जाए

वहीं अब खबर है कि पठान 24 जनवरी के दिन केजीएफ 2 को एडवांस बुकिंग से हुई कमाई के मामले में पछाड़ सकती है। आकड़ों की मानें तो केजीएफ 2 के हिंदी वर्जन के 5.15 लाख और बाहुबली 2 के हिंदी वर्जन की 6.50 लाख टिकिट बिकी थे। अब पठान का मुकाबला इन दो फिल्मों से है।

दरअसल, तरण आदर्श ने बताया कि अब एडवांस बुकिंग मामले में पठान की टक्कर साउथ स्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 और प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 से है। इन दोनों ही फिल्मों के हिंदी वर्जन के अच्छे खासे टिकिट बीके थे। गौरतलब है कि शाहरुख खान करीब 5 साल बाद फिल्म पठान से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म का सिर्फ एसआरके ही नहीं बल्कि फैन्स भी इंतजार कर रहे हैं। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ट्रेंड बदल सकती है।

यह भी पढ़े - आसान नहीं था बेशर्म रंग पर शूट करना, पहली बार दीपिका पादुकोण ने गाने से जुड़े खोले कई राज