10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पठान को हिट कराने के लिए शाहरुख खान ने किया ये काम, इसलिए इतिहास रच रही फिल्म

Shahrukh Khan Tweet : शाहरुख खान की फिल्म पठान ताबड़तोड़ कमाई कर झंडे गाढ़ रही है। इस बीच एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। जिससे खुलासा हो गया है कि उनकी फिल्म किस वजह से सुपरहिट हुई है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Jan 28, 2023

shahrukh_khan_tweet_cryptic_post_after_success_of_pathaan_and_gives_success_mantra.jpg

बॉलीवुड इंडस्ट्री में चार साल के बाद जबरदस्त कमबैक कर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है। उनकी फिल्म 'पठान' (Pathaan) ने भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनिंग बनकर इतिहास रच दिया है। यशराज बैनर की पहली ऐसी फिल्म है, जिसने ओपनिंग डे पर 55 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई थी, जिसके बाद से हर तरफ बस पठान और शाहरुख खान के चर्चे हैं। इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट (Shahrukh Khan Tweet) शेयर किया है। इस पोस्ट में किंग खान ने अपने 'कमबैक' की तरफ इशारा करते हुए सलाह दी है। जिससे साफ पता चलता है कि उनकी फिल्म किस वजह से इतिहास रच रही है।

शाहरुख खान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से किए गए अपने ट्वीट में Gattaca मूवी से कुछ लाइनें शेयर करते हुए लिखा, 'Gattaca फिल्म, मैंने दोबारा वापस आने के लिए कुछ नहीं बचाया। मुझे लगता है जिंदगी भी कुछ ऐसी है, आपको अपनी वापसी प्लान नहीं करनी होती बस आगे बढ़ना होता है। कभी वापस मत आओ... बल्कि तुमने जो शुरू किया था उसे पूरा करने की कोशिश करो। ये बस एक 57 साल के इंसान की सलाह है।'

यह भी पढ़े - पठान के बहाने बॉलीवुड से फिर भिड़ीं कंगना रनौत, बोलीं- राजनीति से दूर रहो वरना...

शाहरुख खान का यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर अटेंशन बटोर रहा है। वहीं फैंस का भी कहना है कि किंग खान अपने इस पोस्ट में ये कह रहे हैं कि हमेशा आगे बढ़ते रहो। फैंस का ये भी कहना है कि 'पठान' की सफलता, फिल्म को बायकॉट करने वालों के मुंह पर एक तमाचा है। जाहिर है कि शाहरुख खान ने भले ही 4 साल का ब्रेक लिया है लेकिन उनकी वापसी ने ये साबित कर दिया है कि वह ही बॉलीवुड के किंग हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले भी शाहरुख खान ने देशवासियों को 'पठान' स्टाइल में गणतंत्र दिवस की बधाई दी थी। उन्होंने अपनी ही फिल्म का डायलॉग लिखते हुए ट्वीट किया था, 'देश के लिए क्या कर सकते हो... सभी को हैप्पी रिपब्लिक डे। हमें वह सब संजोना चाहिए, जो हमारे संविधान ने हमें दिया है और अपने देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं। जय हिन्द।' फिलहाल एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो पठान की सफलता का स्वाद चखने के बाद वह अपनी दूसरी फिल्म 'जवान' (Jawan) की शूटिंग में बिजी हो गए हैं। ये फिल्म 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

यह भी पढ़े - रिलीज के दूसरे दिन ही 200 करोड़ के पार हुई पठान, पिता की सक्सेस देख भावुक हुईं सुहाना खान