
बॉलीवुड इंडस्ट्री में चार साल के बाद जबरदस्त कमबैक कर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है। उनकी फिल्म 'पठान' (Pathaan) ने भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनिंग बनकर इतिहास रच दिया है। यशराज बैनर की पहली ऐसी फिल्म है, जिसने ओपनिंग डे पर 55 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई थी, जिसके बाद से हर तरफ बस पठान और शाहरुख खान के चर्चे हैं। इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट (Shahrukh Khan Tweet) शेयर किया है। इस पोस्ट में किंग खान ने अपने 'कमबैक' की तरफ इशारा करते हुए सलाह दी है। जिससे साफ पता चलता है कि उनकी फिल्म किस वजह से इतिहास रच रही है।
शाहरुख खान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से किए गए अपने ट्वीट में Gattaca मूवी से कुछ लाइनें शेयर करते हुए लिखा, 'Gattaca फिल्म, मैंने दोबारा वापस आने के लिए कुछ नहीं बचाया। मुझे लगता है जिंदगी भी कुछ ऐसी है, आपको अपनी वापसी प्लान नहीं करनी होती बस आगे बढ़ना होता है। कभी वापस मत आओ... बल्कि तुमने जो शुरू किया था उसे पूरा करने की कोशिश करो। ये बस एक 57 साल के इंसान की सलाह है।'
शाहरुख खान का यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर अटेंशन बटोर रहा है। वहीं फैंस का भी कहना है कि किंग खान अपने इस पोस्ट में ये कह रहे हैं कि हमेशा आगे बढ़ते रहो। फैंस का ये भी कहना है कि 'पठान' की सफलता, फिल्म को बायकॉट करने वालों के मुंह पर एक तमाचा है। जाहिर है कि शाहरुख खान ने भले ही 4 साल का ब्रेक लिया है लेकिन उनकी वापसी ने ये साबित कर दिया है कि वह ही बॉलीवुड के किंग हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले भी शाहरुख खान ने देशवासियों को 'पठान' स्टाइल में गणतंत्र दिवस की बधाई दी थी। उन्होंने अपनी ही फिल्म का डायलॉग लिखते हुए ट्वीट किया था, 'देश के लिए क्या कर सकते हो... सभी को हैप्पी रिपब्लिक डे। हमें वह सब संजोना चाहिए, जो हमारे संविधान ने हमें दिया है और अपने देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं। जय हिन्द।' फिलहाल एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो पठान की सफलता का स्वाद चखने के बाद वह अपनी दूसरी फिल्म 'जवान' (Jawan) की शूटिंग में बिजी हो गए हैं। ये फिल्म 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
Published on:
28 Jan 2023 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
