
shehnaaz gill trolled for her rude behaviour with paparazzi
shehnaaz gill : पंजाब की कटरीना कैफ यानी शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। इन दिनों शहनाज अपने चैट शो 'देसी वाइब्स विद शहनाज गिल' (Desi Vibes With Shehnaaz Gill) को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच एक्ट्रेस की नई म्यूजिक वीडियो 'घनी सयानी' रिलीज हुआ है, जिसका प्रमोशन करने वे सलमान खान के शो 'बिग बॉस 16' में पहुंची थी। शो के लिए जाते समय ही शहनाज को देख वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इस दौरान पैपराजी ने एक्ट्रेस से सोलो फोटो की रिक्वेस्ट की, लेकिन पंजाब की कटरीना कैफ ने सख्ती से मना कर दिया और मुंह बिचका कर वहां से चली गईं।
दरअसल, शहनाज गिल रैपर एमसी स्क्वायर संग अपना लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो 'घनी सयानी' को प्रमोट करने सलमान खान के शो बिग बॉस 16 में पहुंची थी। जहां पैपराजी एक्ट्रेस की फोटो लेने लगें। इस पर शहनाज नाराज हो गईं और कहा कि मेरा गाना भी थोड़ा प्रमोट कर दो तुम लोग। शहनाज ने एमसी स्क्वायर से गाना गाने के लिए भी कहा। गाना सुनने के बाद पैपराजी एक्ट्रेस से सोलो फोटो लेने के लिए कहने लगें, जिसपर शहनाज उखड़ गईं और कहने लगीं कि सोलो फोटो क्यों दूं मैं। शहनाज फोटोग्राफर को खरी-खरी सुनाकर वहां से मुंह बनाकर चलीं गईं।
जब से इस पूरे वाक्या का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, शहनाज गिल का ये घमंड वाला रूप देखकर फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'ये कैमरामैन को देखकर इतनी रूड क्यों हो रही है, वे सिर्फ एक सोलो फोटो के लिए मांग कर रहे थे। लोग सफलता मिलने के बाद जाते हैं और ये इसका उदाहरण है।'
एक अन्य यूजर ने कहा, 'ये मीडिया को ऑर्डर क्यों दे रही है, गाना अगर अच्छा होगा तो खुद ही हिट हो जाएगा।' एक और फैन ने कहा, 'इसमें एटीट्यूड आ गया है।' हालांकि कुछ लोग शहनाज गिल के सपोर्ट में भी उतरे हैं। उनका कहना है कि वे यहां अपना गाना प्रमोट करने ही आई है। मीडिया सिर्फ उनकी तस्वीरों को इस्तेमाल करके अपना फायदा करना चाहता है।
Published on:
10 Dec 2022 10:30 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
