
sherlyn chopra
मनोरंजन इंडस्ट्री में अपने बेबाक बयान और बोल्डनेस के लिए पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने सोमवार को अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है। अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली शर्लिन अपने फैंस के साथ बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। शर्लिन पहले भी कई बार अपने बेबाक बयानों के चलते सुर्खियों में रही हैं। अब वह एक बार फिर अपने एक पुराने को स्टेटमेंट को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। आइए जानते हैं उनके बर्थडे पर उनसे जुड़े कुछ सीक्रेट फैक्ट...
'दिल बोले हड़िप्पा' से शुरू किया था कॅरियर
शर्लिन ने अपने एक्टिंग कॅरियर की शुरुआत फिल्म 'दिल बोले हड़िप्पा' से की थी और एक बार शर्लिन ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में ऐसा खुलासा कर दिया था कि हर तरफ हड़कंप मच गया था। जी हां, एक बार उन्होंने बताया था कि मॉडलिंग के दौरान वो पैसे लेकर कई लोगों के साथ बेड शेयर कर चुकी हैं और यह सब वह पैसों के लिए किया करती थीं।
रेप करवाने के लिए हो गई थी तैयार
बता दें कि दिल्ली गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद शर्लिन ने अपने एक बयान को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी थी। दरअसल, उस समय उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि अगर उनके रेप के बाद देश में सभी लड़कियों की सुरक्षा की गारंटी मिले तो वे अपना रेप करवाने के लिए तैयार हैं।
विद्या बालन के साथ कहना चाहती हूं पैशनेट सीन
शर्लिन ने खुद को महिलाओं की और आकर्षित होने को लेकर कहा था, 'मैं विद्या बालन के साथ पैशनेट सीन करना चाहती हूंं। मैं उनकी दीवानी हूंं। अगर वो सुन रही हों तो मैं उनको कहना चाहती हूं कि विद्या, मैं सिद्धार्थ से बेहतर आपकी केयर कर सकती हूंं।'
Updated on:
12 Feb 2019 03:32 pm
Published on:
12 Feb 2019 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
