
शिल्पा शेट्टी
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) कुछ समय पहले आई वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में दिखाई दी थीं। अब उन्होंने बताया कि 31 सालों बाद किस वजह से लोग उन्हें जानते हैं।
'मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने', 'आइला रे' से लेकर 'जीने के इशारे' और 'शट अप एंड बाउंस' तक, शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने कई आइकोनिक सॉन्ग दिए हैं, जो आज भी लोगों के बीच हिट हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि फैंस शायद मेरी फिल्में भूल सकते हैं, लेकिन मेरे गाने हमेशा याद रहे हैं।
शिल्पा ने कहा, "मुझे खुशी है कि लोग ऐसा महसूस करते हैं।"1993 में 'बाजीगर' से डेब्यू करने वाली शिल्पा ने कहा, ''मुझे लगता है कि 90 के दशक की फिल्में गोल्ड थीं। आप फिल्मों को भूल सकते हैं, हो सकता है कि मेरी फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर अच्छी नहीं रही, लेकिन मेरे गाने हमेशा अच्छा परफॉर्म करते हैं। हो सकता है कि आपको मेरे द्वारा निभाए गए किरदार का नाम याद न हो, लेकिन आपको मेरे गाने के नाम जरुर याद होंगे।''
मैंगलोर में जन्मी स्टार अपने करियर का श्रेय म्यूजिक को देती हैं।
यह भी पढ़ें: खूबसूरत है रकुलप्रीत-जैकी का वेडिंग कार्ड, इस दिन होगी शादी, नोट कर लें डेट
Published on:
12 Feb 2024 07:23 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
