scriptShilpa Shetty trolled for her deep neck outfit on event people said apni umra ka lihaj toh rakh leti | डीपनेक ड्रेस पहनकर इवेंट में पहुंची शिल्पा शेट्टी, लोग बोले- अपनी उम्र का लिहाज तो रखिए! | Patrika News

डीपनेक ड्रेस पहनकर इवेंट में पहुंची शिल्पा शेट्टी, लोग बोले- अपनी उम्र का लिहाज तो रखिए!

locationमुंबईPublished: Feb 25, 2023 12:41:19 pm

Submitted by:

Jyoti Singh

Shilpa Shetty : शिल्पा शेट्टी हाल ही मुंबई के एक इवेंट में पहुंची। इसी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जहां उन्होंने बेहद डीप नेक आउटफिट पहना था। उनकी इस लेटेस्ट ड्रेस को लेकर लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं।

shilpa_shetty_trolled_for_her_deep_neck_outfit_on_event_people_said_apni_umra_ka_lihaj_toh_rakh_leti.jpg
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अक्सर की की खूबसूरती और फिटनेस का हर कोई दीवाना है। 47 साल की उम्र में भी एक्ट्रेस ने खुद को इतनी अच्छी तरह से फिट रखा है, जो हर किसी के बस की बात नहीं है। वह जब भी कैमरे के सामने आती हैं तो अपने लेटेस्ट आउटफिट और स्टाइल से लोगों के लिए एक टारगेट सेट कर देती हैं। लेकिन इस बार उन्होंने कुछ ऐसा पहन लिया जिसके लिए अब उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। यहां तक कि लोग उन्हें उनकी उम्र को लेकर कमेंट करने लगे हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.