
Sneha ullal
सलमान खान के अपोजिट वर्ष 2005 में फिल्म 'लकी: नो टाइम फॉर लव' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं अभिनेत्री स्नेहा उलाल इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल, स्नेहा का ब्रेकअप हो गया है। एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार उनका ब्वॉयफ्रेंड के साथ रिश्ता खत्म हो गया है। बता दें कि अभिनेत्री पिछले कुछ समय से ऑल इंडिया मिक्स्ड मार्टिकल आर्ट्स एसोसिएशन के चैयरमैन अवि मित्तल को डेट कर रही थीं।
बता दें कि स्नेहा को अभिनेत्री ऐश्वर्या राय का हमशक्ल कहा जाता है। उनकी शक्ल ऐश्वर्या से मिलती है। बताया जाता है कि ऐश की हमशक्ल होने की वजह से ही सलमान उन्हें बॉलीवुड में लाए थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्नेहा और अवि का रिलेशनशिप खत्म हो चुका है। दोनों के इस साल का वेलेंटाइन डे भी साथ मनाया था। बताया जा रहा है कि इस वेलेंटाइन डे के बाद ही दोनों ने मिलना बंद कर दिया था। रिपोर्ट के अनुसार अवि,स्नेहा को ज्यादा समय नहीं दे पा रहे थे। वह अपने काम में ज्यादा व्यस्त थे और इसी वजह से उनका ब्रेकअप हो गया। इसके अलावा कहा जा रहा है कि अवि की लाइफ में स्नेहा के अलावा भी कोई था।
बता दें कि ये दोनों काफी समय से दोस्त थे। इनकी दोस्ती धीरे—धीरे प्यार में बदल गई। दोनों के परिवारवालों को भी इनके रिलेशनशिप के बारे में पता था। यहां तक की अवि के हर फंक्शन में स्नेहा नजर आती थीं।
Published on:
14 Jun 2019 03:07 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
