
sonam-kapoor-said-cheerleader-to-his-husband-anand-ahuja-4428384
अभिनेत्री सोनम कपूर आहूजा (Sonam Kapoor Ahuja) के अनुसार, उनके पति और व्यापारी आनंद आहूजा (Anand Ahuja) उनके सबसे बड़े चीयरलीडर हैं। शनिवार को एक ईवेंट में शामिल हुई सोनम ने मीडिया से खुलकर बात की।
सोनम ने लैंगिक समानता पर बात करने के साथ ही यह बताया कि किस तरह उनके पति उनका समर्थन करते हैं। सोनम ने कहा कि फिल्म जगत में मुझे बराबर नहीं, बल्कि हमेशा एक महिला ही समझा गया, लेकिन मुझे जल्द ही यह अहसास हुआ कि महिलाओं को इससे समझौता नहीं करना चाहिए। अपने एक बयान में सोनम ने कहा, "कला समाज का प्रतिबिंब है। शादी के बाद मेरे पति ही मेरे चीयरलीडर हैं और अपना सर्मथन जाहिर करने के लिए उन्होंने अपने नाम के बीच में मेरा नाम जोड़ लिया और वह आनंद सोनम आहूजा बन गए।"
पिछले साल आनंद के साथ वैवाहिक बंधन में बंधी सोनम टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के साथ इस सत्र में शामिल हुई थीं। वहीं, अगर फिल्मों की बात करें तो सोनम की अगली फिल्म 'द जोया फैक्टर' है। इसमें उनके साथ दलकेर सलमान हैं।
Published on:
14 Apr 2019 07:20 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
