
नई दिल्ली: साउथ की मशहूर एडल्ट एक्ट्रेस शकीला खान का 19 नवंबर को अपना जन्मदिन मनाती हैं। आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम बताती हैं उनकी जिंदगी की कहानी। शकीला की जिंदगी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है। उन्होंने कई उतार-चढ़ाव का सामना किया है। बहुत ही कम उम्र से ही शकीला ने बहुत कुछ झेला है। इससे ज्यादा और क्या दुखद बात हो सकती है कि शकीला की मां ने ही उन्हें जिस्म फरोशी के धंधे में धकेला था। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और आज वो बन चुकी हैं साउथ की मशहूर एडल्ट स्टार।
90 का दशक एक दौर था जब मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं को बहुत मुश्किल से काम मिलता था। उस दौर में शकीला ने साउथ की मशहूर एक्ट्रेस सिल्क स्मिता के साथ फिल्म प्लेगर्ल में नजर आईं, इस फिल्म में शकीला सपोर्टिंग रोल में थीं। प्लेगर्ल ने शकीला को रातों रात स्टार बना दिया। उन्होंने मलयाली, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ की फिल्मों में काम किया है और उस दौर की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस बन गईं।चेन्नई में जन्मीं शकीला का बचपन बेहद गरीबी में गुजरा। शकीला ने सिर्फ छठी क्लास तक पढ़ाई की। शकीला आज भी साउथ फिल्मों में एक्टिव हैं। उन्होंने मलयालम, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
शकीला ने अपनी ऑटोबायोग्राफी लिखी है, जो मलयाली भाषा में छपी है। इस बुक के अनुसार, बहुत छोटी उम्र में ही एक शख्स ने शकीला का रेप किया था। उसने शकीला की मां से कहा था कि वो इसके बदले उनके परिवार को पैसे देगा। एक इंटरव्यू में शकीला ने बताया था कि मेरी मां ने कहा था कि मेरे कई बच्चे हैं, सबको पालना पोसना है, इसलिए मुझे 17 साल की उम्र में प्रॉस्टिट्यूशन के धंधे में जाना पड़ा. फिल्मों में जाने का फैसला खुद शकीला ने लिया और 1995 में उन्होंने प्लेगर्ल से अपने करियर की शुरुआत की. उसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। शकीला की कहानी बहुत संघर्ष से भरी है और इसीलिए अब उनकी कहानी को पर्दे पर दिखाया जाएगा। एक्ट्रेस रिचा चड्ढा शकीला पर बायोपिक में शकीला की भूमिका निभाएंगी।
Published on:
19 Nov 2019 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
