
SS Rajamouli confirms that the second part of RRR come soon
RRR 2: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने आरआरआर (RRR) के सेकेंड पार्ट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में कंफर्म किया है कि वह RRR का दूसरा पार्ट बनाएंगे। ये फैसला उन्होंने पहले पार्ट की धुंआधार सफलता के बाद लिया है। जाहिर है कि साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) स्टारर फिल्म आरआरआर (RRR) साल 2022 में रिलीज हुई थी। इसने न सिर्फ इंडिया में, बल्कि विदेशों में भी सफलता के झंडे गाढ़ दिए थे। फिल्म सुपर-डुपर हिट रही थी। हालांकि अब फिल्म को रिलीज हुए करीब 10 महीने हो चुके हैं, लेकिन इसका खुमार अभी तक दर्शकों पर चढ़ा हुआ है।
आपको बता दें कि फिलहाल डायरेक्टर एसएस राजामौली फिल्म आरआरआर (RRR) को जापान में रिलीज करने बाद इन दिनों उसके प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म जापान में भी ने नाम का डंका बजवाने में कामयाब हो रही है। इतनी जबरदस्त सफलता मिलने के बाद ही एसएस राजामौली ने आरआरआर 2 (RRR 2) को कंफर्म किया है। हालांकि दूसरे पार्ट को लेकर चर्चाएं पहले से ही चल रही थीं। लेकिन अब डयरेक्टर ने इन चर्चाओं पर सही की मुहर लगा दी है।
डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा, 'मेरे पिता केवी विजेंद्र प्रसाद एक लेखक हैं जो मेरी हर फिल्म की कहानी लिखते हैं। हमने आरआरआर 2 को लेकर भी चर्चा की है और वो इसकी कहानी पर काम कर रहे हैं।' गौरतलब है कि RRR में राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अजय देवगन थे। फिल्म की सफलता के बाद से ही फैंस दोबारा इन सभी सितारों को एक साथ ऑन स्क्रीन देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। बस देखना ये है कि फिल्म कब तक फ्लोर पर उतरती है।
Updated on:
13 Nov 2022 04:37 pm
Published on:
13 Nov 2022 04:34 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
