31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RRR 2: SS Rajamouli ने ‘आरआरआर’ के दूसरे पार्ट पर लगाई मुहर, बताया कब रिलीज होगी फिल्म

RRR 2: एसएस राजामौली ने आरआरआर (RRR) की सफलता के बाद आरआरआर का दूसरा पार्ट (RRR 2) बनाने का फैसला किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि RRR 2 की कहानी पर काम चल रहा है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Nov 13, 2022

ss_rajamouli_confirms_that_the_second_part_of_rrr_come_soon.jpg

SS Rajamouli confirms that the second part of RRR come soon

RRR 2: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने आरआरआर (RRR) के सेकेंड पार्ट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में कंफर्म किया है कि वह RRR का दूसरा पार्ट बनाएंगे। ये फैसला उन्होंने पहले पार्ट की धुंआधार सफलता के बाद लिया है। जाहिर है कि साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) स्टारर फिल्म आरआरआर (RRR) साल 2022 में रिलीज हुई थी। इसने न सिर्फ इंडिया में, बल्कि विदेशों में भी सफलता के झंडे गाढ़ दिए थे। फिल्म सुपर-डुपर हिट रही थी। हालांकि अब फिल्म को रिलीज हुए करीब 10 महीने हो चुके हैं, लेकिन इसका खुमार अभी तक दर्शकों पर चढ़ा हुआ है।

आपको बता दें कि फिलहाल डायरेक्टर एसएस राजामौली फिल्म आरआरआर (RRR) को जापान में रिलीज करने बाद इन दिनों उसके प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म जापान में भी ने नाम का डंका बजवाने में कामयाब हो रही है। इतनी जबरदस्त सफलता मिलने के बाद ही एसएस राजामौली ने आरआरआर 2 (RRR 2) को कंफर्म किया है। हालांकि दूसरे पार्ट को लेकर चर्चाएं पहले से ही चल रही थीं। लेकिन अब डयरेक्टर ने इन चर्चाओं पर सही की मुहर लगा दी है।

यह भी पढ़े - Allu Arjun की Pushpa 2 ने रिलीज से पहले की ताबड़तोड़ कमाई, करोड़ों में बेचे फिल्म के राइट्स

डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा, 'मेरे पिता केवी विजेंद्र प्रसाद एक लेखक हैं जो मेरी हर फिल्म की कहानी लिखते हैं। हमने आरआरआर 2 को लेकर भी चर्चा की है और वो इसकी कहानी पर काम कर रहे हैं।' गौरतलब है कि RRR में राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अजय देवगन थे। फिल्म की सफलता के बाद से ही फैंस दोबारा इन सभी सितारों को एक साथ ऑन स्क्रीन देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। बस देखना ये है कि फिल्म कब तक फ्लोर पर उतरती है।

यह भी पढ़े - अक्षय कुमार के सपोर्ट में एकजुट हुए फैंस, सोशल मीडिया पर No Akshay Kumar No Hera Pheri 3 हुआ ट्रेंड