जयपुरPublished: Oct 23, 2021 07:21:07 pm
Deovrat Singh
Star Speech: छोटे पर्दे पर 'छोटी सरदारनी' में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुकीं के.के. उर्फ कुलवंत कौर यानी अनिता राज फिर से वापसी कर रही है। इस बार सीरियल में...
Star Speech: छोटे पर्दे पर 'छोटी सरदारनी' में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुकीं के.के. उर्फ कुलवंत कौर यानी अनिता राज फिर से वापसी कर रही है। इस बार सीरियल में लीप लेते हुए अनिता दादी बनकर लौटी हैं। वह कहती हैं कि उम्र भले बढ़ी, लेकिन तेवर में कमी नहीं आई है। एक्टर होने के नाते मुझे 20 साल के इस गैप को भरने के लिए अपने रोल की कोई खास तैयारी नहीं करनी पड़ी।