
Suchitra Krishnamoorthi
Suchitra Krishnamoorthi : शाहरुख खान के साथ कभी हां कभी ना में अपने किरदार से मशहूर हुईं अभिनेत्री और गायिका सुचित्रा कृष्णमूर्ति गुरुवार को एक विवाद के केंद्र में आ गईं। बॉलीवुड गायिका और अभिनेत्री सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने अहमदाबाद विमान हादसे में चमत्कारिक रूप से बचे एकमात्र यात्री विश्वास कुमार रमेश को लेकर ऐसा बयान दिया, जिसने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया। उन्होंने सार्वजनिक रूप से विश्वास पर झूठ बोलने का आरोप लगाया और यहां तक कह दिया कि उन्हें मानसिक उपचार की जरूरत है।
इसके साथ ही उन्होंने सार्वजनिक रूप से विश्वास पर झूठ बोलने का आरोप लगाया और यहां तक कह दिया कि उन्हें मानसिक उपचार की जरूरत है। जब मामला गरमाया तो उन्होंने तुरंत ट्वीट डिलीट कर माफी मांगी।
12 जून को अहमदाबाद विमान हादसे में जहां 270 लोगों की जान चली गई, वहीं विश्वास कुमार रमेश ही एकमात्र ऐसे शख्स थे, जो इस भीषण त्रासदी से जिंदा बच गए। इस चमत्कारिक बचाव ने पूरे देश को भावुक कर दिया। लेकिन इस दौरान सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने एक विवादित ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि विश्वास झूठ बोल रहे हैं और उनका विमान हादसे से कोई लेना-देना नहीं उन्होंने उनकी मानसिक स्थिति पर भी सवाल उठाए और लिखा कि अगर यह झूठ है तो विश्वास को जेल या पागलखाने भेज देना चाहिए।
सुचित्रा का यह ट्वीट तेजी से वायरल हुआ और यूजर्स ने उन्हें निशाने पर लिया। कई पत्रकारों और आम लोगों ने सबूतों के साथ बताया कि विश्वास वास्तव में उस विमान में थे और अस्पताल और एयर इंडिया ने इसका दावा किया है। हलांकि हंगामा बढ़ता देख सुचित्रा ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया और एक नया पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की और उन्होंने लिखा कि एक दोस्त से मिली जानकारी पर भरोसा करके ये ट्वीट किया था, लेकिन उनका मानना है कि उन्हें बिना पुष्टि के ऐसा नहीं करना चाहिए था। उन्होंने कहा 'मैंने एयर इंडिया दुर्घटना में बचे व्यक्ति पर किया गया पिछला ट्वीट डिलीट कर दिया है और इसके लिए मैं माफी मांगती हूं।'
Published on:
20 Jun 2025 10:21 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
