
sunny leone
बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी इन दिनों टीवी शो देखकर एक्टिंग सीख रही हैं। सनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे सनी टीवी शो कुमकुम भाग्य देखकर उसके डायलॉग दोहराने की कोशिश करती हैं। इस पोस्ट का कैप्शन है, एक्टिंग वर्कशॉप। सनी अपनी इस एक्टिविटी के साथ पूरी मस्ती करती दिखती हैं।
View this post on InstagramWhat I do to prepare for my next... 😅 Thanks so much kumkum bhagya and @itisriti @shabirahluwalia one of the best past times is when I can actually watch your show WITHOUT my silly commentary of course! God Bless!
A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on
पोस्ट से साथ सनी ने पोस्ट लिखा है कि धन्यवाद कुमकुम भाग्य, श्रीति झा और शब्बीर अहलूवालिया। मेरा वह बेस्ट टाइम होता है जब में बिना अपनी बेवकूफी भरी कमेंट्री के बिना आपका शो देख पाती हूं। सनी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'कोकाकोला' की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म के लिए उत्तर प्रदेश की ग्रामीण भाषा भी सीख रही हैं। कुछ दिन पहले सनी ने एक वीडियो शेयर किया था। इसमें वह ग्रामीण भाषा बोलती नजर आ रही थीं।
बता दें कि 'कुमकुम भाग्य' टीवी की दुनिया के पॉप्युलर शोज में से एक है, जिसमें श्रीति झा और शब्बीर अहलूवालिया प्रज्ञा और अभि का मुख्य किरदार निभाते हैं। टीआरपी की रेस में यह पांचवे नंबर पर है। इस शो को लेकर सनी ने पोस्ट किया, 'थैंक्यू सो मच कुमकुम भाग्य, श्रीति झा और शब्बीर अहलूवालिया। मेरे लिए बेस्ट पास टाइम वह है जब मैं अपनी बेवकूफी भरी कॉमेंट्री के बिना आपका शो देख पाती हूं।'
Updated on:
30 Jun 2019 09:22 pm
Published on:
30 Jun 2019 09:02 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
