
भारत में पहली बार सडक़ों पर रेस लगाएंगी सुपर कारें
नई दिल्ली। चपटी सडक़ों पर सनसनाती हुई सुपर कारों की रेसिंग अब तक विदेशों में ही देखने को मिलती थी। लेकिन अब इस तरह का रेसिंग एडवेंचर इवेंट भारत में भी होने जा रहा है। इस साल अक्टूबर महीने के अंत तक देश का पहला लग्जरी कार रेसिंग इवेंट सुपर कार रेसिंग शो होने जा रहा है जिसमें देशभर से चयनित चुनिंदा सुपर कार लवर्स शामिल होंगे रेसिंग में अपना जौहर दिखाएंगे। सुपरकार रेसिंग शो के प्रोड्यूसर पीयूष नागर ने बताया कि बीते कुछ समय से भारत में लग्जरी कारों के प्रति के्रज तेजी से बढ़ा है। सुपर कार अब भी कुछ ही वर्ग तक सीमित है लेकिन आम लोगों में भी सडक़ों पर दौड़ती ऐसी कारों को लेकर जबरदस्त उत्साह रहता है। विदेशों में इस तरह के इवेंट होते रहते हैं लेकिन भारत अब तक इससे अछूता रहा है।
*देशभर भर से चुने जाएंगे 20 प्रतिभागी*
पीयूष ने बताया कि शो में हिस्सा लेने के लिए देशभर से करीब 20 प्रतिभागी चुने जाएंगे जिनका सलेक्शन ऑडिशन से होगा। युवाओं को खासतौर पर ध्यान में रखकर तैयार किए जा रहे इस शो में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी 25 साल से कम होंगे और उनके पास फरारी, रॉल्स रॉयस, बुगाटी, लैम्बॉर्घिनी रेंज रोवर जैसे ब्रांड होने चाहिए।
*पीयूष खुद हैं सुपर कारों के शौकीन*
शो के प्रोड्यूसर पीयूष नागर खुद सुपर कारों के शौकीन है। दिल्ली मूल के पीयूष ने 23 साल की छोटी उम्र से ही अपना पारिवारिक व्यवसाय संभाला और भारत व दुबई में अपना व्यवसाय कर रहे हैं। पीयूष को भी सुपर कार का बहुत शौक है। उनके पास बेंटले, रॉल्स रॉयस, फरारी, बेंटले जैसे ब्रांड्स की सुपर कारों का कलेक्शन है। बिजनेस मैन होने के साथ वे सोशल मीडिया पर फैशन आइकॉन भी हैं जहां उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है।
Published on:
13 Apr 2019 02:46 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
