
बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ ने सुशांत सिंह राजपूत को अपना पसंदीदा
अभिनेता बताया है। कैटरीना ने सलमान खान, अक्षय कुमार और शाहरुख खान जैसे
सितारों के साथ काम किया है लेकिन उनके पसंदीदा अभिनेताओं में उनका नाम
नहीं है।
कैटरीना ने सुशांत सिंह राजपूत को पसंदीदा अभिनेता बताया है। सोशल
नेटवर्किंग साइट फेस बुक लाइव चैट में कैटरीना से उनके पसंदीदा अभिनेता के
बारे में पूछा गया तो कैटरीना ने सुशांत का नाम लिया।
कैटरीना ने फिल्म 'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' में सुशांत के अभिनय की
खूब प्रशंसा की। कैटरीना ने कहा, 'मैंने सुना है कि सुशांत ने 'धोनी' में
बेहतरीन अभिनय किया है। मैं अपने दोस्त गट्टू (अभिषेक कपूर) से कुछ दिनों
पहले मिली थी, जो कि 'फितूर' में मेरे निर्देशक रह चुके हैं, ने कहा कि
सुशांत ने गजब का काम किया है। उन्हें बधाई।'
जब कैटरीना की बात सुशांत तक पहुंची तो वे अपनी खुशी छिपा नहीं पाए। सुशांत
ने कहा, 'मैं आशा करता हूं वे मेरी फिल्म जल्दी ही देखेंगी। मैं अब
कैटरीना वाली बात अपने दिल्ली वाले दोस्तों को बताऊंगा।'
Published on:
22 Oct 2016 03:25 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
