2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुशांत सिंह राजपूत के जन्मदिन पर बहन प्रियंका ने छेड़ी मुहिम, भाई को न्याय दिलाने के लिए उठाया ये कदम

Sushant Singh Rajput Birth Anniversary : सुशांत सिंह राजपूत की बर्थ एनिवर्सरी पर दिवंगत एक्टर की बहन प्रियंका सिंह ने एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। साथ ही उन्होंने सुशांत को न्याय दिलाने के लिए एक नया हैशटैग भी शुरू किया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Jan 21, 2023

sushant_singh_rajput_sister_priyanka_share_11_years_old_photo_of_actor_and_start_mission_to_bring_justice_him_1.jpg

Sushant Singh Rajput Birth Anniversary

Sushant Singh Rajput Birthday : दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को दो साल पूरे हो चुके हैं। आज उनका 37वां जन्मदिन है। इस बीच भले ही सुशांत हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन फैंस उनके जन्मदिन पर उन्हें दिल से याद कर रहे हैं और यही दुआ कर रहे हैं कि वह जहां भी हों सुरक्षित हों। वहीं दूसरी ओर सुशांत की बहन प्रियंका ने भी अपने भाई के जन्मदिन पर अपने ट्विटर हैंडल से 11 साल पुरानी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक्टर की मासूमियत को देख फैंस भी भावुक हो रहे हैं। इसके साथ ही प्रियंका ने अपने भाई को न्याय दिलाने के लिए एक मुहिम की शुरुआत की है।

बता दें कि सुशांत की बहन प्रियंका ने अपने भाई की बर्थ एनिवर्सरी से दो दिन पहले अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया। साथ ही उन्होंने अपनी शादी की सालगिरह के मौके पर 11 साल पुरानी थ्रोबैक तस्वीर शेयर की। जिसमें सुशांत सिंह राजपूत शादी समारोह में एक रस्म के दौरान ऑल-ब्लैक कुर्ता-पायजामा पहने दिख रहे हैं। उनके बगल में उनकी बहन प्रियंका और उनके पति खड़े हैं।

यह भी पढ़े - Birth Anniversary: सुशांत सिंह राजपूत का आखिरी वीडियो वायरल, एक्टर को ऐसे देख फैंस हुए भावुक

तस्वीर को शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा, '11 साल पहले इसी तारीख को आपने सिड और मेरे यूनियन की शोभा बढ़ाई थी। हमेशा हमारे बगल में…अभी भी महसूस होता है कि आप आज भी आस-पास हैं, हर दिन, मेरी शाश्वत धूप सुशांत लेकिन हमारा त्रिशूल, जैसा कि आपने हमें बुलाया था, टूट गया है!'

इसके अलावा एक दिन पहले ही सुशांत की बहन प्रियंका ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की। जिसमें उन्होंने लिखा, सुशांत की, चौड़ी आंखें सभी बारीकियों को कवर करने वाले लक्ष्य दिल पर टिकी हुई हैं, जिसे एक सभ्य इंसान सहज रूप से जानता है और महसूस करता है, रास्ते में सभी प्रतिरोधों के आने के बावजूद - आइए दहाड़ें उसे न्याय दिलाएं! टैगलाइन आज रात 12am IST से शुरू हो रही है।

यह भी पढ़े - सुशांत सिंह राजपूत की मौत के ढाई साल बाद उनके डॉग फज ने दुनिया को कहा अलविदा, भावुक हुए फैंस