
अभिनेत्री सुष्मिता सेन एक बार फिर से पर्दे पर रुबरु होने को तैयार हैं। वह श्रीजीत सरकार की फिल्म में नजर आएंगी। नेशनल अवॉर्ड विजेता श्रीजीत सरकार की यह फिल्म 'निर्बाक"मई में रिलीज होगी।
इस फिल्म में मुख्य भूमिका में सुष्मिता सेन होंगी। 1 मई को रिलीज होने वाली इस फिल्म से सुष्मिता सेन बंगाली सिनेमा में अपना डेब्यू करेंगी।
निर्देशक श्रीजीत सरकार ने बताया कि 'निर्बाक' 1 मई को रिलीज होगी। बंगाली सिनेमा में यह सुष्मिता की डेब्यू फिल्म होगी।
'निर्बाक' कहानी है एक महिला की जिससे चार प्रेम कहानियां जुड़ी हुई हैं। यह किरदार सुष्मिता ने निभाया है। हर प्रेमकहानी का अपना अस्तित्व है जो कि साइलेंट है। इसलिए इसका नाम 'निर्बाक' है।
उन्होंने बताया कि इस फिल्म में प्यार के हर रुप को दर्शाया गया है। लोगों की प्यार की भाषा, प्यार की थीम, वासना, जलन, आकर्षण, त्याग और भी बहुत कुछ जो हमारे आसपास के वातावरण में मौजूद है। फिल्म 'निर्बाक' में जिस्शू सेनगुप्ता, अंजन दत्त और रित्विक चौधरी भी काम कर रहे हैं।
दर्शकों कों एक अच्छी फिल्म से रुबरु होने का यह मौका अब १ मई को मिलने वाला है।

Published on:
06 Apr 2015 02:15 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
