20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आयुष ने किया सुश्री श्रेया का स्वागत, वजह है खास

आयुष शर्मा संग फिल्म में लीड रोल मिलने से सुश्री काफी खुश हैं उन्होंने अपॉजिट लीड रोल होने पर कहा, ” ‘एएस04 में मेरे सेलेक्शेन के लिए ग्रेटफुल, थ्रिल और एक्साइटमेंट महसूस कर रही हूं. मुझ पर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद.”

less than 1 minute read
Google source verification
आयुष ने किया सुश्री श्रेया का स्वागत, वजह है खास

आयुष ने किया सुश्री श्रेया का स्वागत, वजह है खास

एएस04 के टीजर लॉन्च के साथ ही आयुष शर्मा ने अपनी अपकमिंग फिल्म अनाउंस कर दी है। हाल ही उन्होंने इस फिल्म की फीमेल लीड के नाम का खुलासा भी कर दिया है। यह और कोई नहीं, बल्कि पूर्व फेमिना मिस इंडिया यूनाइटेड कॉन्टिनेंट्स सुश्री श्रेया मिश्रा हैं, जो इस फिल्म के साथ फीमेल लीड डेब्यू करेंगी।


सुश्री इससे पहले शाहरुख की जीरो और रोमांटिक ड्रामा मलाल में छोटे रोल कर चुकी हैं। आयुष ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सुश्री का स्वागत किया और लिखा कि हम एएस04 के लिए एक नए चेहरे की तलाश कर रहे थे। सुश्री में लोगों का ध्यान खींचने की क्षमता है।


आयुष शर्मा संग फिल्म में लीड रोल मिलने से सुश्री काफी खुश हैं उन्होंने अपॉजिट लीड रोल होने पर कहा, ” ‘एएस04 में मेरे सेलेक्शेन के लिए ग्रेटफुल, थ्रिल और एक्साइटमेंट महसूस कर रही हूं. मुझ पर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद.”


ओडिशा में पली-बढ़ीं सुश्री मिश्रा मॉडल और एक्ट्रेस हैं, वह लंबे समय से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं लेकिन सुश्री को उनकी सही पहचान नहीं मिली, लेकिन अब वह सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। सुश्री पेशे से मॉडल हैं, वह मिस इंडिया कॉन्टिनेंट्स 2015 की रनर अप रह चुकी हैं। सुश्री सिर्फ ब्यूटी क्वीन ही नहीं बल्कि स्पोर्ट्स में भी देश का नाम रोशन कर चुकी हैं। वह नेशनल लेवल की तैराक और घुड़सवार भी हैं।