3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AIB के आपत्तिजनक वीडियो पर बॉलीवुड का हल्ला बोल, सचिन-लता का उड़ाया था मजाक

एआईबी के कॉमेडियन तन्मय भट्ट अब कॉमेडी की वजह से विवादों में घिर गए हैं।बॉलीवुड ने भी तन्मय के इस वीडियो को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Pareek

May 30, 2016

sachinlata

एआईबी के कॉमेडियन तन्मय भट्ट अब कॉमेडी की वजह से विवादों में घिर गए हैं। तन्मय ने फेसबुक पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में सचिन तेंडुलकर और लता मंगेशकर जैसी हस्तियों का मजाक उड़ाया है। इसी पर आपत्ति जताते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का फैसला किया है। खोपकर ने तुरंत अपलोड किए गए वीडियो को हटाने के लिए कहा है।

क्या है विवाद

तन्मय ने 26 मई को ये वीडियो अपलोड किया था, जिसे 'सचिन vs लता सिविल वॉर' टाइटल दिया। इस वीडियो में तन्मय ने सचिन और लता के मेकअप में उनकी मिमिक्री की है और इस दौरान लता और सचिन दोनों के बारे में कई अपमानजनक टिपप्णियां कर डाली हैं।

टि्वटर पर बॉलीवुड का हल्ला बोल

बॉलीवुड ने भी तन्मय के इस वीडियो को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है। अनुपम खेर ने ट्वीट करके कहा, 'मैंने 9 बार बेस्ट कॉमिक ऐक्टर का खिताब जीता है और मुझमें जबरदस्त सेंस ऑफ ह्यूमर है लेकिन ये ह्यूमर नहीं है। रितेश देशमुख ने भी तन्मय के इस वीडियो की आलोचना करते हुए ट्वीट किया और कहा, 'मैं स्तब्ध हूं, किसी की बेइज्जती न तो कूल होती है और न ही फनी। वहीं अभिनेत्री सेलिना जेटली में शॉक्ड हूं दोनों हस्तियों से माफी मांगनी चाहिए।

ये भी पढ़ें

image