
the kapil sharma
'द कपिल शर्मा' ( The Kapil Sharma Show ) शो के हाल के एपिसोड में एक्ट्रेस कंगना रनौत ( kangana ranuat ) ने शिरकत की। वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'जजमेंटल है क्या' ( judgemental hai kya ) के प्रमोशन के सिलसिले में पहुंची थी। शो में कंगना ने कपिल के साथ पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात की। इस दौरान कंगना ने करण जौहर पर हमला बोलने का भी मौका नहीं छोड़ा।
दरअसल बातचीत के दौरान कपिल ने कंगना से बोला कि अगर आपको बॉलीवुड का प्राइम मिनिस्टर बनाया जाए तो आप कौन से एक्टर को कौन सा मंत्रालया सौपेंगी। इसके जवाब मे कंगना ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय करण जौहर के हवाले किया। उन्होंने बताया कि करण ने खुद बताया है कि उन्हें गॉसिप करना पंसद है। इसके लिए उनके पास एक शो भी है जहां पर वो खुले तौर पर दूसरे के बारे में गॉसिप करते हैं। इस शो में वह लोगो से पूछते हैं कि आपने कौन से रंग की अंडरगारमेंट पहनी हुई है। तो उनके अलावा कोई और ये मंत्रालाय हैंडल नही कर सकता है।
इसके साथ ही कंगना ने अक्षय कुमार को हेल्थ मिनिस्ट्री, करीना कपूर को होम मिनिस्ट्री, रणबीर कपूर को डिफेंस मिनिस्ट्री और शाहरुख खान को फाइनेंस मिनिस्ट्री सौंपी।
Published on:
22 Jul 2019 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
