8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिलीज होने वाली हैं ये धांसू फ्रेंचाइजी फिल्में, जानें कब बड़े पर्दे पर मचेगा धमाल

बॉलीवुड की ऐसी कई फिल्में हैं जिनके सीक्वल का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। अब इसे लेकर जल्द ही फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि इन मच अवेटेड फिल्मों के पार्ट जल्द रिलीज होंगे। आइए जानते हैं इन फिल्मों के नाम और रिलीज डेट।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Chaube

Apr 19, 2024

upcoming bollywood films

बॉलीवुड में कई ऐसी हिट फिल्में आती हैं जिनके सीक्वल का लोग इंतजार करते हैं। इन्हीं मच अवेटेड फिल्मों में से 5 फिल्मों की अपडेट सामने आई है। आइए जानते हैं इन फिल्मों के नाम।

वेलकम टू द जंगल (Welcome to the Jungle)

‘वेलकम टू द जंगल’ अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म है। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट 20 दिसंबर, 2024 बताई जा रही है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, रवीना टंडन, दिशा पाटनी, जैकलीन फर्नांडिस, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, संजय दत्त, तुषार कपूर, राजपाल यादव, परेश रावल, सुनील शेट्टी, लारा दत्ता जैसे पॉपुलर चेहरे दिखाई देंगे।

एनिमल पार्क (Animal Park)

रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। फिल्म में बॉबी देओल और रणबीर कपूर की टक्कर को लोगों ने खूब पसंद किया। 'एनिमल' की रिलीज के एक महीने बाद ही फिल्म के सीक्वल 'एनिमल पार्क' का ऐलान कर दिया गया था। ऐसा कहा जा रहा है पार्ट 2 में 'एनिमल' के ही एक्टर्स नजर आने वाले हैं, यानी ज्यादा बदलाव नहीं किए जाएंगे। इस फिल्म की रिलीज डेट अभी तक बताई नहीं गई है।

सिंघम अगेन (Singham Again)

अजय देवगन और रोहित शेट्टी की इस फिल्म का हर किसी को इंतजार है। फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ समेत कई सितारे नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में अर्जुन कपूर विलेन बने हैं। फिल्म को पहले 15 अगस्त को रिलीज करने का प्लान था मगर अब पता चला है कि मेकर्स इसकी रिलीज डेट आगे खिसकाने की प्लानिंग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने पार किया 50 करोड़ का आंकड़ा, जानें 8वें दिन कितनी कमाई कर आगे बढ़ी फिल्म

स्त्री 2 (Stree 2)

फिल्म 'स्त्री' का ऐलान साल 2023 में ही कर दिया गया था। फिल्म की लगभग शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव दिखाई देंगे। फिल्म इसी साल 30 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

पठान 2 (Pathan 2)

‘पठान 2’ YRF स्पाई यूनिवर्स की आठवीं फिल्म होगी। कुछ वक्त पहले पता लगा था कि, ‘पठान 2’ में भी शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी देखने को मिलेगी। फिल्म की स्क्रिप्ट भी तैयार हो चुकी है। इसे 325 करोड़ के भारी बजट में बनाया जा रहा है।