
chetna Pandey ruslaan mumtaz
मनोरंजन इंडस्ट्री में इंटीमेंट सीन्स करते वक्त स्टार्स के साथ कई ऐसे किस्से हो चुके हैं जिन पर हर किसी को विश्वास नहीं होता है। यहां तक की खुद स्टार्स को नहीं। कई बार इंटीमेट सीन शूट करते वक्त स्टार्स ने आपा खोया है और कई बार एक्ट्रेस को उनकी ड्रेस ने ऐसा धोखा दिया है कि उनको विश्वास भी नहीं हुआ। आज हम बात करेंगे साल 2013 में आई फिल्म 'आई डोंट लव यू' के एक इंटीमेट सीन की।
अचानक एक्ट्रेस की खिसक गई थी ड्रेस
एक्ट्रेस चेतना पांडे के साथ ऐसा ही कुछ हुआ था। दरअसल, एक सीन में एक्टर रुसलान को एक्ट्रेस चेतना पांडे की ड्रेस की चेन खोलनी थी। जब वह यह सीन कर रहे थे तो चेन खोलते ही एक्ट्रेस की ड्रेस नीचे खिसक गई। इस घटना के बाद रुसलान खुद को संभाल नहीं पाए।
इंटीमेट सीन करना आसान नहीं : रुसलान
एक इंटरव्यू में रुसलान ने बताया, एक्ट्रेस चेतना की अचानक ड्रेस खिसने वाला पल उनके लिए काफी मुश्किल था। उन्हें संभलने में काफी वक्त लगा। उन्होंने बताया कि लगता था कि इस तरह के इंटिमेट सीन शूट करना आसान है, लेकिन ऐसा है नहीं। इस फिल्म की कहानी एक एमएमएस कांड पर आधारित थी।
टीवी सीरियल्स में भी कर चुके हैं काम
बता दें कि अभिनेता रुसलान मुमताज फिल्मों से पहले टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुके हैं। वह 'बालिका वधू' में कृष का रोल निभा चुके हैं। वहीं चेतना पाण्डेय ने फिल्म आई डोंट लव यू से ही डेब्यू किया था। 2 अगस्त 1989 को देहरादून उत्तराखंड पैदा हुई चेतना ने कॅरियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी।
कई स्टार्स हो चुके हैं इंटीमेट सीन्स के दौरान बेकाबू
आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं था जब एक्टर खुद पर काबू नहीं रख पाया हो। जया प्रदा और दलीप ताहिल, माधुरी दीक्षित और विनोद खन्ना की फिल्मों में ऐसी घटनाएं सुनने को मिली हैं। कई बार अभिनेत्रियों ने एक्टर को धक्का देकर खुद को बचाया है। इस तरह की घटनाओं ने कई बाद फैंस को हैरत में डाला है। कई बार तो अभिनेत्रियों ने एक्टर्स की शिकायत तक की है।
Updated on:
08 Jul 2019 07:50 pm
Published on:
08 Jul 2019 07:44 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
