3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड में टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ का खौफ! एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने बताया डर की वजह

Bigg Boss 11 Winner Shilpa Shinde: 'भाभीजी घर पर हैं' में अपने किरदार के चलते लोकप्रियता हासिल करने वाली शिल्पा शिंदे को टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ से डर लगता है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

May 18, 2024

Shilpa Shinde

Shilpa Shinde

KKK 14 Shilpa Shinde: बिग बॉस 11' की विजेता शिल्पा शिंदे अब अपकमिंग शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' में नजर आएंगी। उन्होंने कहा कि वह ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 14’ में कुछ अलग करना चाहती हैं, जिसमें कोई कंट्रोवर्सी न हो। उन्हें सबसे ज्यादा डर टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ से लगता है। क्योंकि कृष्णा श्रॉफ की फिटनेस काफी शानदार और दमदार है। जो मुझे सच में डराती है।
बता दें ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 14’ में कृष्णा श्रॉफ एक जबरदस्त प्रतिभागी के रूप में नजर आने वाली हैं।

शो के लिए बहुत उत्साहित हूं: शिल्पा शिंदे

'भाभीजी घर पर हैं' में अपने किरदार के चलते लोकप्रियता हासिल करने वाली शिल्पा ने कहा, "मैं शो के लिए बहुत उत्साहित हूं। मैंने वो सीजन देखा है, जिसमें दिव्यांका त्रिपाठी कंटेस्टेंट थीं। उन्होंने अपने परफॉर्मेंस से सभी को चौंका दिया और भले ही वह विनर न रहीं हो, लेकिन वो सीजन उनके नाम से ही जाना जाता है।''
शिल्पा ने आगे कहा, "मैं इस सीजन से कुछ अलग की उम्मीद कर रही हूं। भगवान से प्रार्थना है, कोई कंट्रोवर्सी न हो। मेरी रियल पर्सनालिटी हैं, इसमें कोई फिल्टर नहीं है। इसलिए मैं शो में उतनी ही रियल रहूंगी, जितनी अपनी लाइफ में हूं।''

शो के लिए अपनी तैयारियों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैं ठीक से खा रही हूं और अच्छी नींद ले रही हूं, क्योंकि हमें नहीं पता कि हमें वहां अच्छा खाना और सोने का समय मिलेगा या नहीं। साथ ही मेरा मानना है कि अगर आप दिमागी तौर पर मजबूत हैं तो आप कोई भी स्टंट कर सकते हैं। इसलिए मैं खुद को दिमागी तौर पर मजबूत बना रही हूं।''

फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किए जा रहे 'खतरों के खिलाड़ी 14' की शूटिंग इस साल रोमानिया में की जा रही है।शिल्पा के अलावा अन्य कंटेस्टेंट में अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, कृष्णा श्रॉफ, गशमीर महाजनी, असीम रियाज, शालीन भनोट, करण वीर मेहरा, आशीष मेहरोत्रा, अदिति शर्मा, सुमोना चक्रवर्ती, नियति फतनानी और निमृत कौर अहलूवालिया शामिल हैं।
यह जल्द ही कलर्स पर प्रसारित होगा।