28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mission Impossible 7 की बंपर हुई एडवांस बुकिंग, 150 से 1350 रुपए में मिल रही टिकट, 4 भाषाओं संग 12 जुलाई को होगी रिलीज

Mission Impossible 7 advance booking: दुनिया भर में फिल्म ' मिशन: इम्पॉसिबल - डेड रेकनिंग पार्ट वन' का जुनून सवार हो चुका है। टॉम क्रूज़ की 'मिशन इम्पॉसिबल 7' की भारत में लहर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म बम्पर ए़डवांस बुकिंग करने जा रही है।

2 min read
Google source verification
msg1822108393-27912.jpg

फिल्म ' मिशन: इम्पॉसिबल - डेड रेकनिंग पार्ट वन' का छाया जादू

Mission Impossible 7 advance booking: टॉम क्रूज़ की पॉप्युलर जासूसी थ्रिलर फ्रेंचाइजी फिल्म 'मिशन: इम्पॉसिबल - डेड रेकनिंग पार्ट वन' यानी इस फ्रैंचाइजी की सातवीं सीरीज 12 जुलाई को दुनिया भर में रिलीज हो रही है। इस फिल्म की बम्पर एडवांस बुकिंग को देखते हुए ऐसा ही लग रहा है कि फिल्म सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली साबित हो सकती है। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग 7 जुलाई को शुरू हुई और कुछ ही घंटों में इसने जबरदस्त कमाई कर डाली।

ऐसा कहा जा रहा है कि हॉलीवुड फिल्म 'Mission: Impossible - Dead Reckoning Part One' उनकी पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्म 'Top Gun: Maverick' के बाद टॉम क्रूज की इंडिया में अब तक की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म हो सकती है। टॉम क्रूज़ की 'Mission Impossible 7' को लेकर भारतीय फैन्स में काफी जोश है। फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर अब तक फिल्मों की तुलना में ऑडियंस से अच्छा रिव्यू मिलता दिख रहा है।

ओपनिंग पर लाखों में पहुंच सकते हैं टिकट के नंबर्स
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म Mission Impossible 7 की एडवांस बुकिंग शुक्रवार यानी 7 जुलाई को दोपहर 3:30 बजे शुरू हुई और देखते ही देखते इस फिल्म ने 5 दिनों के ओपनिंग वीकेंड पर 62,000 टिकट्स की बिक्री कर डाली। ये टिकट PVR, INOX, Cinepolis तीन नैशनल चेन्स में बिके।

सिर्फ ओपनिंग डे 12 जुलाई के लिए उस दिन 28 हजार टिकट बिके। हालांकि, ओपनिंग डे पर इस फिल्म की कमाई के इस नंबर में जबरदस्त उछाल दिख सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि नैशनल चेन्स जहां 1लाख से अधिक टिकट बेच सकते हैं वहीं ओवरऑल सेल्स 1.50 लाख तक हो सकते हैं।

मिड वीक में रिलीज के बावजूद मचा रखी है धूम
आखिरी फिल्म साल 2018 में आई Mission: Impossible – Fallout' ने 10 करोड़ से शुरुआत की थी और इंडिया में इसकी लाइफटाइम कमाई 80 करोड़ के करीब रही थी। लेकिन ये सातवीं सीरीज बड़ी आसानी से मिड वीक रिलीज के बावदूद इस आंकड़े को पार करने वाली है।

पहले वीकेंड पर ही पार कर सकता है 60 करोड़ का आंकड़ा!
इस फिल्म के रिव्यूज़ आ चुके हैं और इंटरनैशनल क्रिटिक्स ने MI7 को इस फ्रेंचाइजी की बेस्ट फिल्म बताया है। अगर ऐसा ही रिस्पॉन्स ऑडियंस से भी मिलता है तो उम्मीद जताई जा रही है कि पहले वीकेंड पर फिल्म 60 करोड़ के आंकड़े को आसानी से पार कर लेगी।

1350 रुपए तक टिकट का कॉस्ट
बता दें कि टॉम क्रूज की ये फिल्म हिन्दी और इंग्लिश के अलावा तमिल और तेलुगू में भी रिलीज होगी। इंग्लिश में जहां ये 2D, 4DX, IMax 2D और ICE में मौजूद है वहीं हिन्दी में ये 2D और 4DX में मौजूद होगी। bookmyshow पर फिल्म के टिकट के दाम 150 से लेकर 1350 रुपए के बीच नजर आ रहे हैं।

ईथन हंट यानी टॉम क्रूज एक बेहद ही खतरनाक मिशन पर हैं
क्रिस्टोफर मैकक्वेरी निर्देशित इस फिल्म में ईथन हंट यानी टॉम क्रूज एक बेहद ही खतरनाक मिशन पर हैं और इस बार खतरनाक हथियार को गलत हाथों में पहुंचने से उन्हें रोकना है। फिल्म के स्टंट्स सीन पहले से ही काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं। फिल्म में टॉम क्रूज के अलावा हेले एटवेल, रेबेका फर्गुसन,पॉम क्लेमेंटिफ,वैनेसा किर्बी,साइमन पेग,विंग रैम्स जैसे एक्टर्स शामिल हैं।