
Top 5 90s Bollywood actresses who look aged and gain weight
बॅालीवुड इंडस्ट्री वक्त के साथ काफी बदल गई है। पहले की अभिनेत्रियों और आज की अभिनेत्रियों में काफी अंतर देखने को मिलता है। एक वक्त था जब एक्ट्रेसेस की खूबसूरती के आगे फैंस कुछ नहीं देखते थे। 90 के दशक की कई अदाकाराओं के लोग आज भी दीवाने हैं। लेकिन ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं जिनकी खूबसूरती पहले जैसी नहीं रही। एक ओर माधुरी दीक्षित, रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी जैसी एक्ट्रेसेस हैं जो आज भी खुदको मेंटेन रखती हैं तो वहीं दूसरी ओर अनु अग्रवाल, पूजा भट्ट जैसी एक्ट्रेसेस हैं जिनकी खूबसरती वक्त के साथ घटी और मोटापा बढ़ गया। आज हम इन्ही कुछ एक्ट्रेसेस के बारे में बात करेंगे।
अनु अग्रवाल (anu agrawal)
महेश भट्ट की फिल्म 'आशिकी' से फेमस हुई अदाकारा अनु अग्रवाल अपने जमाने का टॅाप एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं। लेकिन एक भयानक सड़क दुर्घटना का शिकार होने के बाद एक्ट्रेस कोमा में चली गई। 1 महीने बाद जब वह कोमा से निकली तब तक उनका कॅरियर खत्म हो चुका था। आज एक्ट्रेस की शक्ल से उनका बुढ़ापा साफ झलकता है।
आएशा जुल्का (Ayesha Jhulka)
'खिलाड़ी' फिल्म से बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली एक्ट्रेस आएशा जुल्का 90 के दशक की पॅापुलर अदाकाराओं में से एक रही हैं। इसके बाद वह 'जो जीता वही सिकंदर' जैसी हिट फिल्मों में नजर आईं। लेकिन उनका कॅरियर ग्राफ धीरे-धीरे नीचे जाने लगा। अंत में एक्ट्रेस ने फिल्मों से दूरी बना ली। अब आएशा का वजन भी बढ़ गया है और उनके चेहरे पर उम्र साफ दिखने लगी है।
मनीषा कोइराला (manisha koirala)
90 के दशक की सबसे हिट एक्ट्रेस मनीषा कोइराला को कौन नहीं जानता। लेकिन कैंसर के बाद से एक्ट्रेस का बुढ़ापा उनके चेहरे पर साफ झलकने लगा। पहले और अब की तस्वीरों में आप साफ अंतर देख सकते हैं।
पूनम ढिल्लो (poonam dhillon)
बॅालीवुड एक्ट्रेस पूनम ढिल्लो में भी वक्त के साथ काफी अंतर देखने को मिला। अब उनका वजन काफी बढ़ गया है। हालांकि एक्ट्रेस अभी भी इंडस्ट्री में कई टीवी शोज में काम कर रही हैं।
पूजा भट्ट (pooja bhatt)
90 के दशक की हिट अदाकाराओं में से एक पूजा भट्ट की खूबसूरती भी वक्त के साथ घटती नजर आई। शराब का सेवन करने के कारण उनका बुढ़ापा भी साफ झलकने लगा है। साथ ही उनका वजन भी बढ़ गया है।
Published on:
06 Mar 2019 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
