Horror Movie : अगर आप हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं और कुछ ऐसा देखना चाहते हैं जो वाकई आपकी रातों की नींद उड़ा दे, तो '1920: ईविल रिटर्न्स' आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। यह फिल्म न सिर्फ डराती है, बल्कि अपने रहस्य और रोमांच से दर्शकों को अंत तक बांधे रखती है। आइए जानते हैं इस फिल्म में क्या खास है और क्यों इसे आज भी बेहतरीन हॉरर फिल्मों में गिना जाता है।
आपको बता दें कि '1920: ईविल रिटर्न्स' साल 2012 में रिलीज हुई थी, लेकिन इसकी कहानी हमें 1920 के दशक में ले जाती है, जहां एक पुराना महल, एक रहस्यमयी आत्मा और एक प्रेम कहानी मिलकर एक रोमांचकारी माहौल बनाती है। फिल्म की कहानी एक कवि और एक अनजान लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी आत्मा पर एक भूत का साया है।
इस फिल्म की खास बात यह है कि इसमें डरावने दृश्य सिर्फ अचानक दिखने वाले "जंप स्केयर" तक सीमित नहीं हैं। इसका डर मानसिक स्तर पर असर डालता है, जो धीरे-धीरे दिमाग में उतरता जाता है। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक, लोकेशन, कैमरा मूवमेंट और एक्टिंग- हर पहलू दर्शकों को असहज कर देता है।
'1920: इविल रिटर्न्स' महज 90 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी, लेकिन इसके बावजूद इसने बॉक्स ऑफिस पर करीब 280 करोड़ रुपये की कमाई की थी। यह फिल्म उस समय की सबसे बड़ी हॉरर हिट फिल्मों में से एक मानी जाती है। खास बात यह है कि इस फिल्म को देखने के लिए आपको किसी ओटीटी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं है। आप इसे यूट्यूब पर बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं, जहां इसे अब तक 110 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। यानी यह फिल्म आज भी लोगों को उतना ही डराती है, जितना पहली बार देखने पर डराती थी।
Published on:
20 Jun 2025 05:30 pm