
Akshay kumar and raveena tandon
खिलाड़ियों के खिलाड़ी अक्षय कुमार और रवीना टंडन की जोड़ी कभी एक-दूसरे के प्यार में होने चलते खूब सुखियों में रही थी। यह जोड़ी 90 के दशक की कामयाब फिल्मी जोड़ियों में से एक है। कुछ वक्त तक दोनों के अफेयर की खबरें आई लेकिन इस जोड़ी की प्रेम कहानी कुछ ज्यादा लंबी नहीं सकी। जल्द ही दोनों का ब्रेकअप हो गया। खबरों की मानें तो अक्षय ने करीना कपूर को प्यार में धोखा दिया था जिसके नतीजा ये हुआ कि ये रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका।
होली से पहले रवीना का वो वीडियो हुआ वायरल
होली से ठीक पहले रवीना टंडन का वो वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अक्षय के साथ हुए ब्रेकअप पर बात करती नजर आ रही हैं। रवीना बताती हैं कि अपने कॅरियर को विराम देकर शादी कर लेना का फैसला खुद उनका था। हालांकि, जब उन्होंने पर्दे पर वापसी करने का फैसला किया तो अक्षय इस बात पर सहमत नहीं थे।
तीन साल अक्षय ने रवीना को बार बार दिया धोखा
रवीना का कहना है, 'अक्षय ने उन्हें 3 साल तक बार-बार धोखा दिया तब भी वह उनके साथ बनी रहीं। यह सब उनके रिश्ते के अंत तक चलता रहा।' हालांकि, इतना वक्त गुजर जाने के बाद भी अब दोनों खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। जहां एक तरफ अक्षय ने ट्विंकल खन्ना से शादी कर ली है, वहीं दूसरी रवीना टंडन भी अनिल थडानी से शादी करके खुशहाल जिंदगी जी रही हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म 'केसरी' में नजर आएंगे यह फिल्म 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। रवीना आखिरी बार फिल्म 'मातृ' में नजर आई थीं।
Published on:
20 Mar 2019 08:49 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
