
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhoothi Mai Makkar) का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। फिल्म 8 मार्च को होली के मौके पर रिलीज हो रही है। ऐसे में एक्टर फिल्म को प्रमोट करने का एक भी मौका नहीं छोड़ना चाहते। वे कई सारे इवेंट और शो में पहुंच रहे हैं। शनिवार को रणबीर एक इवेंट में पहुुंचे, जहां उन्हें देखकर भीड़ बेकाबू हो गई। इस दौरान एक्टर की एक फीमेल फैन ने उनके साथ सेल्फी क्लिक कराई। लेकिन बाद में उसने कुछ ऐसी हरकत कर दी जिसे देख लोग काफी भड़क गए। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि रणबीर कपूर अपनी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' का प्रमोशन करने के लिए शनिवार को एक इवेंट में पहुंचे थे। एक्टर से मिलने और उनके साथ सेल्फी क्लिक कराने के लिए फैंस उमड़ पड़े। इस बीच एक्टर की एक फीमेल फैन ने उनके साथ सेल्फी क्लिक कराई। लेकिन इसके बाद उन्होंने रणबीर कपूर को किस करने और छूने की कोशिश की, जिससे एक्टर बचते नजर आए।
यह भी पढ़े - प्रमोशन के बीच रणबीर कपूर को आई आलिया और राहा की याद, वायरल हुआ इमोशनल वीडियो
अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स फैन के इस एक्ट पर काफी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। साथ ही आलोचना कर रहे हैं। इस बीच एक यूजर ने लिखा, 'किसी भी सेलिब्रिटी या लड़के और लड़की के साथ फैंस को लिमिट में रहना चाहिए!!! इंसान होने के नाते किसी को अपनी हरकतों से या उनकी मर्जी के बगैर उन्हें छूकर असहज नहीं महसूस कराना चाहिए। मैं समझती हूं कि लोग सेलेब्स को देखकर उत्साहित हो जाते हैं लेकिन किसी को छूने से पहले सोच लिया करें यह बहुत बुरा है।'
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले आदित्य रॉय कपूर का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उनकी एक फैन ने जबरन उन्हें किस करने की कोशिश की थी। वीडियो काफी वायरल हुआ था और सोशल मीडिया यूजर्स ने फैन के इस एक्ट पर काफी नाराजगी जाहिर की थी। अब रणबीर कपूर के साथ कुछ ऐसा ही होते दिखा है। बता दें कि लव रंन की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में रणबीर कपूर पहली बार श्रद्धा कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। इसके अलावा फिल्म में कार्तिक आर्यन कैमियो करते नजर आएंगे।
यह भी पढ़े - बेटी राहा के लिए शेव नहीं करा रहे रणबीर कपूर, बोले- डर है उसने नहीं पहचाना तो...
Published on:
05 Mar 2023 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
